Move to Jagran APP

अजय भट्ट बोले, स्टिंग को सार्वजिक करें नेता प्रतिपक्ष; नहीं दें ऐसे बयान

नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश के इस बयान कि उनके पास सरकार से जुड़े लोगों के स्टिंग हैं, पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अजय भट्ट ने कहा कि वह उन स्टिंग को सार्वजनिक करें।

By Edited By: Updated: Sat, 08 Dec 2018 11:41 AM (IST)
Hero Image
अजय भट्ट बोले, स्टिंग को सार्वजिक करें नेता प्रतिपक्ष; नहीं दें ऐसे बयान
देहरादून, राज्य ब्यूरो। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश के इस बयान कि उनके पास सरकार से जुड़े लोगों के स्टिंग हैं, पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह उन स्टिंग को सार्वजनिक करें अथवा इस प्रकार के बयान न दें। 

भट्ट ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने पहले सदन में और उसके बाद सदन के बाहर मीडिया से बातचीत में कहा कि हाल में स्टिंग का जो प्रकरण सामने आया, उसमें स्टिंग करने वालों ने उन्हें स्टिंग भेजे हैं लेकिन वे उन्हें सार्वजनिक नहीं करेंगी। 

उन्होंने कहा कि इंदिरा हृदयेश वरिष्ठ विधायक होने के साथ विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रही हैं। उनसे इस प्रकार के बयान की अपेक्षा नहीं की जाती, जिनमें वह स्वयं भ्रमित हैं। एक तरफ वह सरकार को आरोपित करना चाहती हैं और दूसरी ओर अपनी ही बात से खुद ही पीछे भी हट रही हैं। 

उन्होंने कहा कि एक ओर वह सरकार को बदनाम करने के लिए बिना प्रमाण के स्टिंग की प्रति अपने पास होने की बात करती हैं और दूसरी तरफ वह यह भी कहती हैं कि स्टिंग वही दिखाएगा, जिसने स्टिंग करने की बात कही। अब सवाल यह है कि इन सब बातों के बीच इंदिरा हृदयेश ने सरकार के खिलाफ यह आधारहीन बयान दिया ही क्यों।

यह भी पढ़ें: किरन रिजजू बोले, मिशेल के पकड़े जाने से घबराई कांग्रेस

यह भी पढ़ें: 84 फीसद प्रत्याशी धनबल से जीतते हैं चुनाव : वरुण गांधी

यह भी पढ़ें: विधानसभा सत्र: लोकायुक्त मामले में सरकार का कांग्रेस पर पलटवार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।