Move to Jagran APP

सल्ट उपचुनाव : भाजपा आज कर सकती है प्रत्याशी का एलान

Uttarakhand By Elections 2021 विधानसभा की सल्ट सीट के 17 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा मंगलवार को प्रत्याशी का एलान कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक भाजपा संसदीय बोर्ड की मंगलवार को होने वाली बैठक में प्रत्याशी के नाम पर मुहर लगने की संभावना है।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Tue, 23 Mar 2021 01:36 PM (IST)
Hero Image
विधानसभा की सल्ट सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा मंगलवार को प्रत्याशी का एलान कर सकती है।
राज्य ब्यूरो, देहरादून। Uttarakhand By Elections 2021 विधानसभा की सल्ट सीट के 17 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा मंगलवार को प्रत्याशी का एलान कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक भाजपा संसदीय बोर्ड की मंगलवार को होने वाली बैठक में प्रत्याशी के नाम पर मुहर लगने की संभावना है। भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के कारण रिक्त हुई सल्ट सीट के उपचुनाव के लिए प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने रविवार को छह नामों का पैनल तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व को भेजा था। भाजपा के दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के भाई महेश जीना के अलावा दिनेश मेहरा, डा.यशपाल रावत, गिरीश कोटनाला, प्रताप सिंह व राधारमण के नाम पैनल में शामिल हैं।

पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि रविवार शाम अथवा सोमवार को प्रत्याशी की घोषणा हो जाएगी, मगर ऐसा नहीं हो पाया। पार्टी सूत्रों के मुताबिक संसदीय बोर्ड की मंगलवार को होने वाली बैठक में सल्ट उपचुनाव के लिए प्रत्याशी चयन पर चर्चा होने की उम्मीद है। संसदीय बोर्ड की मुहर लगने के बाद संभावना है कि केंद्रीय नेतृत्व मंगलवार को दोपहर बाद तक प्रत्याशी के नाम का एलान कर देगा।

-----------------------

सत्ता के नशे में चूर भाजपा ने  ताक पर रखी मर्यादा : प्रीतम

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बयानों को निशाने पर ले रही प्रदेश कांग्रेस को अब भाजपा संगठन पर भी हमला बोलने का मौका मिल गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को बागेश्वर में गार्ड आफ आनर देने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने तीखी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सत्ता के नशे में चूर होकर नियम व वैधानिक मर्यादा को ताक पर रख दिया है। इस प्रकरण की तत्काल जांच होनी चाहिए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि यह इतिहास की पहली घटना है, जब किसी राजनीतिक दल के अध्यक्ष को गार्ड आफ आनर दिया गया। संवैधानिक मर्यादा के संरक्षण के लिए इस प्रकरण की तत्काल जांच आवश्यक है।

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत बोले, तीरथ राज में चल रही है दलबदलुओं की

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।