Lok Sabha Election 2024: बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भरी चुनावी हुंकार, रोड शो में किया ये आह्वान
Lok Sabha Election 2024 हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं के साथ ऋषिकेश विधानसभा में रोड शो निकाला। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी कार्यकर्ता से भाजपा के संकल्प को पूरा करने के लिए तन-मन-धन से जुड़ जाने का आह्वान किया। वहीं एक तरफ भाजपा लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी सक्रियता बढ़ाती जा रही है।
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं के साथ ऋषिकेश विधानसभा में रोड शो निकाला। क्षेत्र में पहुंचने पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भव्य स्वागत किया। शुक्रवार को हरिद्वार सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत का रोड़ शो ऋषिकेश विधानसभा में हरिपुरकलां से आरंभ हुआ।
त्रिवेंद्र सिंह रावत का रोड़ शो रायवाला, नेपाली फार्म, श्यामपुर चौकी, आइडीपीएल होते हुए दून तिराहा पहुंचा। विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कार्यकर्ताओं द्वारा त्रिवेंद्र सिंह रावत जिंदाबाद के नारों से सारा माहौल गूंजायमान हो रहा था।
कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई
कार्यकर्ताओं द्वारा मिठाईयां खिलाकर सबको बधाई दी गई और खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दिनेश पयाल, जिला मीडिया प्रभारी नीलम चमोली, मंडल महामंत्री सत्यपाल राणा, आंदोलनकारी कमला नेगी, रवि शर्मा, लक्ष्मी सेमवाल, अरुण बिष्ट, सावित्री ध्यानी, बिमला शर्मा, जितेन्द्र पोखरियाल नरेंद्र राणा, जयम शर्मा, जिन्द्रर सिंह, उषा रावत, चंद्रप्रभा बलूनी, कमला चौहान ,सुलोचना रावत, अंकुर जैन, रूपम करनवाल, दिगंबर पयाल, यश गोसाईं आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।भाजपा के संकल्प को पूरा करने का किया आह्वान
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी कार्यकर्ता से भाजपा के संकल्प को पूरा करने के लिए तन-मन-धन से जुड़ जाने का आह्वान किया। वहीं, एक तरफ भाजपा लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी सक्रियता बढ़ाती जा रही है, दूसरी तरफ कांग्रेस में हरिद्वार संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी चयन को लेकर अभी मंथन ही चल रहा है। वहीं, प्रत्याशी घोषित होने के बाद पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने सक्रियता बढ़ा दी है। त्रिवेंद्र ने शुक्रवार को नारसन बार्डर से शहर के विभिन्न स्थानों पर रोड शो किया।
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: महासमर के शंखनाद में बस कुछ घंटे, जानें 2019 में उत्तराखंड में कब-कब हुई थी वोटिंग