मीटू प्रकरण: भाजपा नेता संजय कुमार के बयान दर्ज
मीटू मामले में फंसे भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री संगठन संजय कुमार के पुलिस ने करीब तीन घंटे तक बयान दर्ज किए। आरोपित के यह बयान पहली बार लिए गए हैं।
By BhanuEdited By: Updated: Tue, 29 Jan 2019 10:16 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। मीटू मामले में फंसे भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री संगठन संजय कुमार के पुलिस ने करीब तीन घंटे तक बयान दर्ज किए। आरोपित के यह बयान पीड़िता के 164 के बयान दर्ज होने के बाद पहली बार लिए गए हैं।
विदित है कि भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री संगठन संजय कुमार पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद भाजपा ने उन्हें पद से हटा दिया था। पीड़िता ने इसकी शिकायत ईमेल के माध्यम से एसएसपी को भेजी थी। इसके बाद एसएसपी ने इसकी जांच तत्कालीन एसपी ग्रामीण सरिता डोभाल को सौंपी थी। शुरुआत में पीड़िता बयान देने से बचती रही, लेकिन बाद में पीड़िता खुद ही सामने आई और बयान दर्ज कराए। जिसके बाद संजय कुमार के खिलाफ कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमा दर्ज होने के बाद भी कईं दिन तक पीड़िता सामने नहीं आई।
कुछ दिन बाद पीड़िता के164 के तहत बयान दर्ज किए गए। इसके बाद संजय कुमार के खिलाफ दुष्कर्म की धारा बढ़ाई गई । इस मामले में पुलिस अभी एक महिला और एक पुरुष के बयान दर्ज कर चुकी है। इस मामले में पुलिस ने आरोपित संजय कुमार से भी करीब तीन घंटे तक पूछताछ कर उसके बयान दर्ज किए।
बताया जा रहा है कि पूछताछ में पुलिस ने संजय कुमार से पूरे घटनाक्रम से संबंधित कई सवाल पूछे। एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बयान दर्ज होने की पुष्टि करते हुए बताया कि यह प्रारंभिक पूछताछ थी। इसके बाद आरोपित के विस्तार से बयान दर्ज किए जाएंगे।
सुबह से मामले में साधे रखी चुप्पी
मामले में सुबह से एसएसपी चुप्पी साधे रही। बस यही कहती रही कि दस-बारह दिन में मामले में उचित कार्रवाई हो जाएगी। हालांकि एक व्यक्ति से पूछताछ की बात तो कह रही थी, लेकिन संजय कुमार के बयान दर्ज होने की बात से इन्कार करती रही।यह भी पढ़ें: पीड़िता के मेडिकल के बाद मीटू प्रकरण में गवाहों के बयान शुरू
यह भी पढ़ें: मीटू प्रकरण में पुलिस ने कराया पीड़िता का मेडिकलयह भी पढ़ें: देवरों ने महिला से की दुष्कर्म की कोशिश, बच्चों के जागने पर हुए फरार; मुकदमा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।