Move to Jagran APP

विभागों के आला अफसरों के रवैये से खफा भाजपा विधायक, सीएम से बयां करेंगे अपना दर्द

विधायक निधि में कटौती और विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्याें के रफ्तार न पकड़ पाने का दर्द अब देहरादून के भाजपा विधायकों की जुबां पर भी आने लगा है।

By Edited By: Updated: Sun, 06 Sep 2020 09:55 PM (IST)
Hero Image
विभागों के आला अफसरों के रवैये से खफा भाजपा विधायक, सीएम से बयां करेंगे अपना दर्द
देहरादून, राज्य ब्यूरो। विधायक निधि में कटौती और विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों के रफ्तार न पकड़ पाने का दर्द अब देहरादून के भाजपा विधायकों की जुबां पर भी आने लगा है। वे विभिन्न विभागों के आला अफसरों के रवैये से भी खफा हैं। अब इन विधायकों ने तय किया है कि वे एक-दो दिन में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर अपना दर्द बयां करेंगे। इस बीच शनिवार को मसूरी क्षेत्र के विधायक गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। माना जा रहा कि उन्होंने भी विधायकों की पीड़ा मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित कुछ कार्यों के शिलान्यास के सिलसिले में मुख्यमंत्री से मिले। इससे इतर अन्य किसी मुद्दे पर बात नहीं हुई।

राज्य में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में विधायकों को चिंता ये सता रही कि चुनाव के लिए महज डेढ़ साल का समय रह गया है, लेकिन उनके विस क्षेत्रों में विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं। उस पर विधायक निधि में भी कटौती की गई है। साथ ही अफसरशाही उनकी बातों को तवज्जो नहीं दे रही। परिणामस्वरूप भाजपा विधायक लामबंद होने लगे हैं और वे गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक कई दौर की बैठकें भी कर चुके हैं। पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व तक भी कुछ विधायक अपनी बात पहुंचा चुके हैं। इस परिदृश्य के बीच बीते रोज देहरादून के चार भाजपा विधायकों ने भी बैठक की। इसमें बात सामने आई कि कुछ विधानसभा क्षेत्रों में कार्यों की रफ्तार बेहद सुस्त है तो कुछ काम स्वीकृत होने के बाद भी प्रारंभ नहीं किए जा रहे। इसके साथ ही विधायक निधि में भी 1.15 करोड़ की कटौती हो गई है। ऐसे में कार्य कैसे होंगे, यह समझ से परे है। देहरादून के रायपुर क्षेत्र का उदाहरण देते हुए कहा गया कि शहरी विकास मंत्री के निर्देशों के बावजूद वहां कार्यों के टेंडर तक नहीं किए जा रहे। इसके अलावा स्मार्ट सिटी के कामों में भी तेजी लाने पर बल दिया गया। ये बात भी उठी कि शासन स्तर के कुछेक अफसर विधायकों की बातों को तवज्जो नहीं दे रहे।

यह भी पढ़ें: कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए आज से कुमाऊं दौरे पर नि‍कलेंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

बैठक में विधायक हरबंस कपूर, खजानदास, उमेश शर्मा काऊ व गणेश जोशी ने शिरकत की थी। हालांकि, विधायक एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष खजानदास ने इसे रुटीन बैठक बताया और कहा कि इसमें विकास कार्यों से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। विधायकों में नाराजगी वाली कोई बात नहीं है। यदि किसी को नाराजगी होगी भी तो इसे दूर करने को पार्टी फोरम है। उधर, विधायक हरबंस कपूर ने कहा कि कोरोनाकाल को देखते हुए नाराजगी का कहीं तक कोई सवाल नहीं है। अलबत्ता, एक-दो दिन में विधायक मुख्यमंत्री से मुलाकात कर विकास कार्यों को गति देने के संबंध में उनसे बातचीत करेंगे। वहीं, सरकार के प्रवक्‍ता व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि  विधायकों में कहीं कोई नाराजगी नहीं है। अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर चिंता हर विधायक को होनी भी चाहिए। प्रत्येक विस क्षेत्र के चहुंमुखी विकास को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में टीम त्रिवेंद्र का विस्‍तार, तीन खाली सीटों के लिए 46 विधायक दावेदार; पांच रह चुके हैं मंत्री

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।