भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक बोले, भाजपा के पास खुशहाल उत्तराखंड का रोडमैप
मदन कौशिक ने कहा कि भाजपा के पास खुशहाल उत्तराखंड का रोडमैप है। केदारनाथ दौरे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भावी योजनाओं की घोषणा कर इसे पुख्ता भी कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से विशेष लगाव है।
By Raksha PanthriEdited By: Updated: Sat, 06 Nov 2021 11:42 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, देहरादून। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि भाजपा के पास खुशहाल उत्तराखंड का रोडमैप है। केदारनाथ दौरे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भावी योजनाओं की घोषणा कर इसे पुख्ता भी कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से विशेष लगाव है। वह जब भी यहां आते हैं, देश-दुनिया में उत्तराखंड की छवि निखर कर सामने आती हैं।
कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में केदारनाथ तक सड़क मार्ग और हेमकुंड साहिब तक रोपवे बनाने का उल्लेख कर राज्य के पर्यटन विकास में क्रांतिकारी बदलाव की परिकल्पना प्रस्तुत की है। प्रधानमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि 10 साल में उतराखंड पर्यटन के जरिये खुशहाल राज्य होगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के केदारनाथ दौरे को लेकर कांग्रेस हताशा की स्थिति में है और बेवजह आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा से प्रेरित होकर कांग्रेस देवालयों की ओर आ रही है। भाजपा जनकल्याण की भावना से शिवालयों की ओर जाती रही है, जबकि कांग्रेस का उद्देश्य राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति है। भाजपा के अच्छे कार्यों का अनुसरण और प्रशंसा भी बिना राजनीतिक स्वार्थ के हो तो बेहतर है।
प्रधानमंत्री मोदी से मिले महाराज केदारनाथ से दिल्ली लौटते समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को बेस्तू वरस (गुजराती नववर्ष) की शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्हें मुकेश नौटियाल द्वारा लिखित पुस्तक 'कालड़ी से केदारनाथ' भेंचट की। इस पुस्तक में आदि शंकराचार्य के जीवन से जुड़े विषयों की जानकारी के साथ ही उनकी केरल से केदारनाथ तक की यात्रा का वर्णन है।
मोदी ने पूरी की बुनकर की इच्छाप्रधानमंत्री मोदी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर बनारस के एक बुनकर की इच्छा भी पूरी की। हुआ यूं कि कैबिनेट मंत्री महाराज ने प्रधानमंत्री मोदी को अंगवस्त्र भेंट किया, जिस पर 'काशी से बनारस' लिखा है। महाराज ने प्रधानमंत्री को बताया कि बनारस के जिस बुनकर नेे इसे बनाया, उसकी इच्छा है कि इस अंगवस्त्र को प्रधानमंत्री धारण कर फोटो खिंचवाएं और यह उसे भेजी जाए। प्रधानमंत्री ने इस पर अंगवस्त्र धारण कर फोटो खिंचवाया। महाराज के अनुसार यह फोटो संबंधित बुनकर को भेजा जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।