Move to Jagran APP

Anupam Kher को पहाड़ों से रहा है खासा लगाव, जानें- उत्तराखंड के लोगों की तारीफ में क्या कहा

Anupam Kher एक विलेन से लेकर एक लाचार पति एक वकील से लेकर एक ड्रग माफिया सभी किरदारों से फिल्मी दुनिया में अपनी खास छाप छोड़ने वाले अभिनेता अनुपम खेर ने उत्तराखंड की सराहना की है। उन्होंने कहा कि उन्हें पहाड़ और प्रकृति से खासा लगाव रहा है।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Wed, 16 Dec 2020 08:04 AM (IST)
Hero Image
Anupam Kher को पहाड़ों से रहा है खासा लगाव, जानें- उत्तराखंड के लोगों की तारीफ में क्या कहा।
सुमित थपलियाल, देहरादून। Anupam Kher एक विलेन से लेकर एक लाचार पति, एक वकील से लेकर एक ड्रग माफिया, सभी किरदारों से फिल्मी दुनिया में अपनी खास छाप छोड़ने वाले अभिनेता अनुपम खेर ने उत्तराखंड की सराहना की है। उन्होंने कहा कि उन्हें पहाड़ और प्रकृति से खासा लगाव रहा है। बचपन हिमाचल में बीता, इसलिए उत्तराखंड आने पर घर जैसा एहसास होता है। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों के लोग इतने सहनशील होते हैं कि वह अल्प संसाधनों में जीवन जी लेते हैं। इसका उदाहरण उत्तराखंड भी है। 

दरअसल, फिल्म अभिनेता अनुपम खेर मंगलवार को देहरादून पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी 'योर बेस्ट डे इज टुडे' पुस्तक का विमोचन नटराज पब्लिशर्स के संचालक उपेंद्र अरोड़ा के हाथों से करवाया। इस दौरान अभिनेता अनुपम खेर ने कोरोना से संघर्ष के दिनों के बारे में अपनी बात भी साझा की। जागरण से खास बात चीत में अनुपम खेर ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण ने पूरी दुनिया को राह दिखाई। 

इन्सान ने अपने स्वार्थ के लिए प्रकृति के साथ खिलवाड़ किया तो इस कोरोना वायरस ने इन्सान को ही सबक सिखा दिया। उन्होंने बताया कि खुद अपनी जिंदगी में पहले कभी इस तरह की महामारी नहीं देखी, 36 साल में कभी छुट्टी नहीं ली, लेकिन इस महामारी की वजह से और संक्रमण होने से छुट्टी लेनी पड़ी। 

दो हफ्ते तक चलेगी फिल्म की शूटिंग 

इन दिनों मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म की शूटिंग देहरादून के राजपुर रोड स्थित जाखन में चल रही है। इस फिल्म में अभिनेता अनुपम खेर भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। वह करीब दो हफ्ते तक शूटिंग में व्यस्त रहेंगे। इस फिल्म के दून, मसूरी, ऋषिकेश और हरिद्वार में कई दृश्य फिल्माए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Amir Khan बने दून के बच्चों के फैन, उनके साथ खेला क्रिकेट; खिंचवाई फोटो फिर मुंबई के लिए हुए रवाना

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।