Uttarakhand: इंडिगो की मुम्बई व लखनऊ की उड़ान में बम की मिली सूचना, 15 दिन में पांचवीं बार हुई यह घटना
Bomb Threat in Flights देहरादून एयरपोर्ट पर एक बार फिर बम की सूचना से हड़कंप मच गया। इंडिगो की दो फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। लखनऊ से आने वाली फ्लाइट तो उड़ान भर चुकी थी लेकिन मुंबई से आने वाली फ्लाइट की तलाशी ली गई। 15 दिन के अंदर देहरादून एयरपोर्ट पर बम की सूचना मिलने का यह पांचवां मामला है।
संवाद सहयोगी जागरण डोईवाला। Bomb Threat in Flights: एक बार फिर इंडिगो एयरलाइन की दो फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली। यह फ्लाइट लखनऊ व मुम्बई से जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट आनी थी। जब तक सूचना प्राप्त हुई तब तक लखनऊ की उड़ान 177 यात्रियों को लेकर लखनऊ के लिए उड़ान भर चुकी थी।
सुरक्षा एजेंसी के जवानों ने विमान की गहन तलाशी ली
शाम 6.17 पर जब मुम्बई की फ्लाइट 177 यात्रियों को लेकर पहुंची तो एयरपोर्ट की सुरक्षा एजेंसी के जवानों ने सवारियों को उतार कर विमान की गहन तलाशी ली।
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम से मंगेतर और उसके दोस्तों संग ऋषिकेश घूमने आई थी युवती, एक की हुई नीयत खराब; अकेला पाकर की गंदी हरकत
फ्लाइट को अपने निर्धारित समय पर रवाना कर दिया गया
विमान में कोई संदिग्ध वस्तु न मिलने पर फ्लाइट को अपने निर्धारित समय पर रवाना कर दिया गया। बता दें कि 15 दिन के अंदर पांचवीं बार देहरादून एयरपोर्ट आने वाली फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली है।
दो उड़ानों में बम होने की सूचना
देहरादून एयरपोर्ट के निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि इंटरनेट मीडिया के एक्स हैडल के जरिये शाम 5.40 पर एक पोस्ट प्रसारित की गई। जिसमें इंडिगो की देहरादून आने वाली दो उड़ानों में बम होने की सूचना प्रसारित की गई थी। जिनमें लखनऊ मुंबई की उड़ाने शामिल थी।कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली
इन फ्लाइट में भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिसके बाद दोनों फ्लाइटों को रवाना कर दिया गया। एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि अन्य फ्लाइट सामान्य रूप से संचालित होती रही।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।देहरादून हवाई अड्डे पर 15 दिन में पांचवीं बार मिली इस तरह की सूचना
- बता दें कि देहरादून हवाई अड्डे पर इस तरह की सूचना 15 दिन में पांचवीं बार मिली है।
- सबसे पहले 15 अक्टूबर को एलाइंस एअर के विमान में उसके बाद इंडिगो के विमान में बम होने की मिली थी।
- उसके बाद 24 अक्टूबर को विस्तारा एयरलाइन की 20 उड़ानों में बम की सूचना मिली थी।
- वहीं सोमवार को भी विस्तारा की 20 फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी।
- जबकि मंगलवार को इंडिगो की देहरादून आने वाली दो उड़ानों में बम की सूचना मिली थी।