Move to Jagran APP

उत्तराखंड की पहाड़ियो ने ओढ़ी बर्फ की चादर, 11 साल बाद टूटा ये रिकॉर्ड

उत्तराखंड में फरवरी के अंतिम सप्ताह में कड़ाके की ठंड बर्फबारी व न्यूनतम तापमान ने पिछले 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसे मौसम विज्ञान केंद्र ने कोल्ड डे कंडीशन घोषित कर दिया।

By BhanuEdited By: Updated: Thu, 28 Feb 2019 08:54 PM (IST)
उत्तराखंड की पहाड़ियो ने ओढ़ी बर्फ की चादर, 11 साल बाद टूटा ये रिकॉर्ड
हरादून, अशोक केडियाल। उत्तराखंड में फरवरी के अंतिम सप्ताह में कड़ाके की ठंड, बर्फबारी व न्यूनतम तापमान ने पिछले 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। प्रदेश के 12 प्रमुख शहरों में से नौ शहरों का अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान निचले स्तर पर पहुंचने से मौसम विज्ञान केंद्र ने 'कोल्ड-डे कंडीशन' घोषित कर दिया। जो शहर तीव्र सर्द दिन (कोल्ड डे कंडीशन) से प्रभावित रहे वहां अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे और न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। 

कोल्ड डे कंडीशन से प्रभावित पांच शहर कुमाऊं मंडल, जबकि चार गढ़वाल मंडल से हैं। बारिश एवं बर्फबारी के सितम ने प्रदेश को इस कदर अपनी जद में ले रखा है कि प्रदेश के तीन जिलों का न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे रहा। तीन शहरों का न्यूनतम तापमान दो डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। 

विशेष बात यह है कि प्रदेश के पांच जिलों का अधिकतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। देहरादून में पिछले 24 घंटे में 11.2, टिहरी में 16 एवं मुक्तेश्वर में 14.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इतना ही नहीं केदारनाथ एवं बदरीनाथ में इस सीजन का नौवां हिमपात हुआ, जबकि मसूरी एवं धनोल्टी ने पांचवीं बार बर्फ की चादर ओढ़ी। 

प्रदेश में केवल देहरादून, हरिद्वार एवं पंतनगर का अधिकतम तापमान 15 डिग्र्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड किया गया। इससे पहले वर्ष 2008 मे फरवरी के दूसरे सप्ताह में तापमान इतना नीचे तक गिरा था।         

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि अब मौसम साफ रहने की संभावना है। कहीं-कहीं आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे।

बर्फबारी का लुत्फ उठाने सैलानी पहुंचे मसूरी

पहाड़ों की रानी मसूरी में मंगलवार रात से ही हिमपात शुरू हुआ और यह दौर बुधवार की रात तक जारी रहा। इससे पूरी पर्यटन नगरी कड़ाके की शीत की चपेट में है। 

मंगलवार दोपहर में मसूरी में बर्फ की फुहारें पड़नी शुरू हो गई थीं और देर शाम को बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी। पूरी रातभर बारिश होती रही। बुधवार तड़के लगभग 3.30 बजे हिमपात शुरू हुआ और देखते ही देखते ही पूरी मसूरी बर्फ की सफेद चादर से ढक गई। सुबह मसूरी वासी जब उठे तो पूरी मसूरी सफेद नजर आई। 

सुबह होने तक माल रोड पर दो से तीन इंच हिमपात हो चुका था। लालटिब्बा, कंपनी गार्डन, जॉर्ज एवरेस्ट, विंसेंट हिल, गनहिल में तीन इंच व लाल टिब्बा में चार से पांच इंच हिमपात हुआ। बुरांशखंडा, धनोल्टी व सुरकंडा में छह से 10 इंच हिमपात होने की खबर है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार धनोल्टी में देर शाम को भा हिमपात हुआ। निकटवर्ती नागटिब्बा, पत्थरखोला में भी भारी हिमपात हुआ है। पूरी यमुना व अगलाड़ घाटियों में पूरी रात जोरदार बारिश होती रही, जिससे पूरा इलाका भयंकर शीत की चपेट में है और बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ताजा हिमपात की खबर पाकर पर्यटकों का मसूरी पहुंचना शुरू हो गया है। 

विभिन्न शहरों का तापमान

शहर----------------अधि--------------न्यूनतम

मुक्तेश्वर-----------01.6---------------(-01.7)

मसूरी---------------02.4---------------(-0.4)

नई टिहरी-----------2.5----------------(.04)

जोशीमठ-------------3.0---------------(-0.3)

चंपावत--------------4.4----------------(0.9)

पिथौरागढ़-----------5.5---------------02.3

नैनीताल--------------6.1--------------02.0

अल्मोड़ा---------------7.1--------------04.6

उत्तरकाशी------------10.4------------04.8

देहरादून---------------15.4------------09.4

हरिद्वार---------------17.9------------07.8

पंतनगर---------------17.9------------12.0

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में जोरदार बारिश और बर्फबारी, मसूरी में छठा हिमपात, कई सड़कें बंद 

यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड में कई जगह बारिश के आसार, हरिद्वार के स्कूलों में अवकाश घोषित

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में अब मिलेगा मौसम का सटीक पूर्वानुमान, जानिए कैसे

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।