Move to Jagran APP

ब्रदर्स क्लब ने राइजिंग स्टार को आठ रनों से हराया

72वीं जिला क्रिकेट लीग में ब्रदर्स क्रिकेट क्लब ने सुमित पंवार की घातक गेंदबाजी की बदौलत राइजिंग स्टार को आठ विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

By Edited By: Updated: Sat, 02 Feb 2019 09:40 AM (IST)
Hero Image
ब्रदर्स क्लब ने राइजिंग स्टार को आठ रनों से हराया
देहरादून, जेएनएन। 72वीं जिला क्रिकेट लीग में ब्रदर्स क्रिकेट क्लब ने सुमित पंवार की घातक गेंदबाजी की बदौलत राइजिंग स्टार को आठ विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। 

रेंजर्स ग्राउंड में खेली जा रही 72वीं जिला क्रिकेट लीग में दिन का पहला मुकाबला ब्रदर्स क्रिकेट क्लब और राइजिंग स्टार के बीच खेला गया। राइजिंग स्टार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए ब्रदर्स क्लब को आमंत्रित किया। 

पहले खेलने उतरी ब्रदर्स क्लब की शुरुआत कमजोर रही। सलामी बल्लेबाज रजत चावला 06 और शिवा चौधरी 16 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौटे। इसके बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज अक्षय चौहान 27, समीर शर्मा 23 व निखिल पुंडीर 20 रनों की बदौलत टीम 38.4 ओवर में 169 रनों ही बना पाई। 

राइजिंग स्टार के लिए नरेंद्र व अरशद ने तीन-तीन व सागर ने दो विकेट अपने नाम किए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी राइजिंग स्टार के बल्लेबाजों ने टीम को सधी शुरुआत दिलाई। 18 ओवरों की समाप्ति के बाद ब्रदर्स क्लब के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 28.3 ओवर में राइजिंग स्टार की पूरी टीम को 161 रनों पर समेट दिया। टीम के लिए प्रताप खंडूरी ने सर्वाधिक 57, दीपक तोमर ने 18 व सागर सिंह ने 15 रनों की पारी खेली। ब्रदर्स के लिए सुमित पंवार ने चार, आदित्य तोमर व निखिल पुंडीर ने तीन-तीन विकेट चटकाए। 

दूसरा मुकाबला आरकेडिया ग्रीन और बारु स्पो‌र्ट्स ट्रेनिंग के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए बारु स्पो‌र्ट्स ने निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 204 रन बनाए। मयंक वर्मा ने सर्वाधिक 45, आरको ने 39 और सावन ने 26 रनों की पारी खेली। 

आरकेडिया ग्रीन के विपुल ने तीन, अनुराग रावत ने दो विकेट चटकाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आरकेडिया ग्रीन की पूरी टीम 22.5 ओवर में मात्र 104 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। टीम के लिए अभिषेक नेगी ने 24, कौशल रावत ने 23 व अनुराग रावत ने 15 रनों का योगदान दिया। बारु स्पो‌र्ट्स के लिए आकाश ने पांच व सौरभ ने दो विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें: भृगुराज के ऑल राउंड प्रदर्शन से द्रोणा इलेवन की जीत

यह भी पढ़ें: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड टीम चयन की तैयारी

यह भी पढ़ें: युवा क्रिकेटर ऋषभ पंत की उपलब्धि से मां प्रफुल्लित, शिक्षानगरी में खुशी का माहौल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।