Move to Jagran APP

Budget 2024: पहाड़ों में MSME को बढ़ाने में मदद करेगा बजट, छोटे कारोबारियों के लिए होगा फायदेमंद

Union Budget 2024 केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी 23 जुलाई को मोदी 3.0 का पहला बजट पेश किया है। इस बजट में सरकार का फोकस महिलाओं और युवाओं पर रहा। वहीं केंद्रीय बजट में उत्तराखंड के लिए कई प्रावधान किए गए हैं। केंद्रीय बजट में किए गए प्रावधान उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) को बढ़ावा देने में मददगार साबित होंगे।

By Vikas gusain Edited By: Riya Pandey Updated: Tue, 23 Jul 2024 08:34 PM (IST)
Hero Image
बजट से उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में एमएसएमई को मिलेगा बढ़ावा (फाइल फोटो)
विकास गुसाईं, देहरादून। केंद्रीय बजट में किए गए प्रावधान उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) को बढ़ावा देने में मददगार साबित होंगे।

बजट में गिरवी या तृतीय पक्ष की गारंटी के बिना मशीनरी और उपकरण की खरीद के लिए निश्चित अवधि ऋण देने के उद्देश्य से लाई गई ऋण गारंटी योजना एमएसएमई क्षेत्र को गति देने में सहायक होगी। इससे ऐसे उद्योगों को भी मदद मिलेगी, जो विभिन्न कारणों से संकट में आ जाते हैं।

ऐसे उद्यमों को बैंक ऋण जारी रखने की सुविधा की व्यवस्था बजट में की गई है। युवाओं के कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों से प्रदेश के उद्योगों को प्रशिक्षित कामगार उपलब्ध हो सकेंगे।

उत्तराखंड में एमएसएमई उद्योग क्षेत्र का तेजी से हो रहा विस्तार

राज्य में एमएसएमई उद्योग क्षेत्र का तेजी से विस्तार हो रहा है। राज्य गठन के समय प्रदेश में कुल 14.16 हजार एमएसएमई पंजीकृत थे और इनसे 38.50 हजार व्यक्तियों को रोजगार मिला हुआ था। इसमें कुल 700 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश था। समय के साथ इनकी संख्या बढ़ने लगी।

यदि मार्च 2024 तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रदेश में कुल 84755 एमएसएमई व 329 वृहद उद्योग पंजीकृत हैं। इनसे 5.39 लाख व्यक्तियों को रोजगार मिल रहा है और इनमें 37 हजार करोड़ से अधिक का पूंजी निवेश हुआ है।

एमएसएमई क्षेत्र को हैं सरकार से काफी उम्मीदें

एमएसएमई ऐसा क्षेत्र है, जिससे सरकार को काफी उम्मीदें हैं। केंद्रीय बजट ने सरकार की इन उम्मीदों को पंख लगाने का काम किया है। विशेष रूप से बिना गारंटी ऋण योजना और मुद्रा लोन की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख करने से उद्यमियों को अपने उद्योग को विस्तार देने में भी मदद मिलेगा।

वैश्विक निवेशक सम्मेलन के बाद हुए करार भी होंगे लाभान्वित

केंद्रीय बजट में किए गए प्रविधानों से उन निवेशकों को खासा लाभ मिलेगा, जिन्होंने निवेशक सम्मेलन के दौरान उत्तराखंड में उद्योग स्थापित करने में रुचि दिखाई है। इससे इन उद्योगों के जल्द धरातल पर उतरने की उम्मीद जगने लगी हैं। इनसे रोजगार के नए अवसर भी युवाओं को प्राप्त होंगे।

उत्तराखंड को भी इंडस्ट्रीयल पार्क मिलने की उम्मीद

केंद्रीय बजट में 100 नए इंडस्ट्रीयल पार्क स्थापित करने की घोषणा की गई है। प्रदेश को उम्मीद है कि जिस तरह हर बड़ी योजना में उत्तराखंड को कुछ न कुछ मिलता रहा है, तो संभवतया कम से कम एक इंडस्ट्रीयल पार्क उसे मिलेगा।

यह एक समावेशी बजट है। इसमें सभी क्षेत्रों पर ध्यान दिया गया है। उद्योगों के लिए बिना गारंटी ऋण और मुद्रा लोन की सीमा बढ़ने से उद्यमियों को बड़ी मदद मिलेगी। युवाओं के कौशल विकास कार्यक्रमों में उद्योगों को प्रशिक्षित कामगार मिल सकेंगे।

-विजय सिंह तोमर, प्रांतीय महामंत्री, लघु भारती, उत्तराखंड।

यह एक अच्छा बजट है। बजट में एमएसएमई के लिए, विशेषकर विनिर्माण के क्षेत्र में कार्य कर रहे उद्योगों के लिए क्रेडिट गारंटी ट्रस्ट फंड की स्थापना की बात कही गई है। इससे छोटे उद्यमियों की ऋण की दिक्कतें दूर होगी, वहीं संकट में आने वाले उद्योगों को भी क्रेडिट सपोर्ट मिलने से उद्योगों को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। 

-पंकज गुप्ता, अध्यक्ष इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड।

प्रदेश में बीते 10 वर्ष में यूं पकड़ी उद्योग ने रफ्तार

वर्ष  उद्योग
2013-14  2469
2014-15  2674
2015-16  2931
2016-17  3085
2017-18  3349
2018-19  3647
2019-20  4181
2020-21  4271
2021-22  5073
2022-23  5484
2023-24  5310
यह भी पढ़ें- 'समान नागरिक संहिता लागू करने से पहले सभी पहलुओं का हो अध्ययन', सीएम धामी ने दिए निर्देश

यह भी पढ़ें- Budget 2024: उत्तराखंड में भुस्खलन व बादल फटने से हुए नुकसान में मदद का वादा, CM धामी ने जताया आभार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।