लॉकडाउन का बजट सत्र पर नहीं पड़ेगा असर, समयावधि को कार्यमंत्रणा समिति पर निगाहें
कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार ने राज्य में भले ही 31 मार्च तक लॉक डाउन घोषित कर दिया है लेकिन विधानसभा के बजट सत्र पर इसका असर नहीं पड़ेगा।
By Edited By: Updated: Mon, 23 Mar 2020 10:19 AM (IST)
देहरादून, राज्य ब्यूरो। कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार ने राज्य में भले ही 31 मार्च तक लॉक डाउन घोषित कर दिया है, लेकिन विधानसभा के बजट सत्र पर इसका असर नहीं पड़ेगा। अभी तक मिल रहे संकेतों के मुताबिक बजट सत्र का अगले चरण केवल 25 मार्च को ही चलेगा और इसी दिन विभागवार बजट पारित कराने के बाद इसे स्थगित कर दिया जाएगा।
हांलाकि, इसकी समयावधि को लेकर सभी की निगाहें 24 मार्च को होने वाली कार्यमंत्रणा समिति की बैठक पर टिक गई हैं। असल में विधानसभा का बजट सत्र गैरसैंण में तीन से सात मार्च तक चला। इसमें बजट पेश होने के साथ ही इस पर सामान्य चर्चा भी हो गई। सत्र के आगे के कार्यक्त्रम के लिए 25 से 27 मार्च तक की अवधि तय की गई, जिसमें विभागवार बजट पास होना है। इस बीच राज्य में कोरोना की दस्तक के बाद सत्र को गैरसैंण की बजाय देहरादून में चलाने का निर्णय लिया गया। अब जबकि कोरोना के मद्देनजर राज्य में लॉक डॉउन घोषित कर दिया गया है तो बात उठने लगी है कि क्या इसका असर सत्र पर पड़ेगा। अभी तक जो संकेत मिले हैं, उनके मुताबिक सत्र की अवधि कम कर इसे 25 मार्च को एक दिन के लिए चलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: दून में 25 मार्च से होगा उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र का अगला चरण, अधिसूचना जारीदरअसल, बजट पासकराना संवैधानिक बाध्यता है। यदि 31 मार्च तक बजट पारित नहीं होता है तो विकास कायरें के लिए धनराशि के साथ ही कार्मिकों का वेतन जारी नहीं हो पाएगा। ऐसे में दिक्कत बढ़ सकती है। यदि सत्र को बजट पास कराने तक सीमित रखना है तो इसके लिए सरकार को विपक्ष को विश्वास में लेना होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।