Move to Jagran APP

फाइनल में भिड़ेंगे बुल्स स्टार और बालावाला एफसी Dehradun News

18वें ओलंपियन राम बहादुर क्षेत्री मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में बुल्स स्टार एफसी ने ठाकुरपुर एफसी बालावाला एफसी ने देहरा इलेवन को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई।

By BhanuEdited By: Updated: Tue, 31 Dec 2019 07:39 AM (IST)
Hero Image
फाइनल में भिड़ेंगे बुल्स स्टार और बालावाला एफसी Dehradun News
देहरादून, जेएनएन। 18वें ओलंपियन राम बहादुर क्षेत्री मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में बुल्स स्टार एफसी ने ठाकुरपुर एफसी को 3-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे मैच में बालावाला एफसी ने देहरा इलेवन को 5-0 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई।

एफआरआइ क्लब ग्राउंड में चल रहे टूर्नामेंट में बुल्स स्टार एफसी व ठाकुरपुर एफसी के बीच पहला सेमीफाइनल खेला गया। खेल के आठवें मिनट में ठाकुरपुर एफसी के फारवर्ड प्रकाश ने गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। 18वें मिनट में बुल्स स्टार एफसी के फारवर्ड नीरज ने विपक्षी गोलक्षेत्र में मिले पास को गोल में तब्दील कर टीम को 1-1 से बराबरी दिलाई। 21वें मिनट में सुब्रतो व 37वें मिनट में गगन ने गोल दागकर बुल्स स्टार एफसी को 3-1 की निर्णायक बढ़त दिला दी। 

देहरा इलेवन व बालावाला एफसी के बीच खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में पहला हाफ गोल रहित रहा। मध्यांतर के बाद बालावाला एफसी ने तेज खेल दिखाया। 49वें मिनट में बालावाला एफसी के फारवर्ड अर्पण ने गोल दागकर टीम का खाता खोला। 

51वें मिनट में रोहित व 71वें मिनट में आशीष ने गोल दाग बढ़त को 3-0 कर दिया। 73वें मिनट में अभिषेक और 75वें मिनट में शिवम ने गोल दागकर बालावाला एफसी को 5-0 से जीत दिला दी। टूर्नामेंट में बुल्स स्टार व बालावाला एफसी के बीच फाइनल खेला जाएगा।

युगल में डी.जुनेजा व राजीव की खिताबी जीत

एचसी विरमानी मेमोरियल राज्य स्तरीय आमंत्रण वेटरन बैडमिंटन टूर्नामेंट के 115 प्लस पुरुष युगल वर्ग में डी. जुनेजा व राजीव की जोड़ी ने खिताबी जीत दर्ज की। परेड ग्राउंड स्थित बहुद्देश्यीय क्रीडा हॉल में चल रहे टूर्नामेंट में सोमवार को सभी वर्गों के  फाइनल खेले गए। पुरुष 85 प्लस युगल वर्ग में हर्ष व जस्सी ने अमन व महेश की जोड़ी को 21-10 व 21-18 से हराकर खिताब जीता। 

115 प्लस युगल वर्ग में डी. जुनेजा व राजीव ने सतपाल व मनीष की जोड़ी को 21-19 व 21-13 से हराकर खिताब अपने नाम किया। 125 प्लस युगल वर्ग में रमेश व अनिल मित्तल ने बलबीर व पीसी तिवारी की जोड़ी को 21-15 व 21-9 से शिकस्त देकर खिताब कब्जाया। 

100 प्लस मिश्रित युगल वर्ग में राजेश शर्मा व शिखा ने आशीष व मंजीत की जोड़ी विजेता बनी। 80 प्लस मिश्रित युगल वर्ग में महेश व प्राची ने जस्सी व निधि की जोड़ी को 21-13, 19-21 व 21-15 से हराकर खिताब हासिल किया। समापन पर मुख्य अतिथि वुडस्टॉक स्कूल के अपर निदेशक विजय सोई ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। 

यह भी पढ़ें: 240 अंकों के साथ देहरादून बना ओवरऑल चैंपियन Dehradun News

इस अवसर पर आयोजन सचिव कमल विरमानी, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव नवनीत सेठी, चीफ रेफरी दीपक नेगी, विकास सिंह, दिनेश शर्मा, रतन शर्मा, डीएम लखेड़ा,अमृतपाल सिंह, प्रवीन सिमल्टी, मलय तिवारी, नितेश उनियाल आदि मौजूद थे। 

यह भी पढ़ें: कैंट ब्ल्यूज ने विकासनगर को हराकर जीता उद्घाटन मुकाबला Dehradun News

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।