Move to Jagran APP

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: रायपुर और डोईवाला में पड़े बंपर वोट

पंचायत चुनाव के पहले चरण में जिले के डोईवाला और रायपुर ब्लॉक में मतदान संपन्न हुए। यहां कुल 74.45 प्रतिशत मतदान हुआ।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Sun, 06 Oct 2019 12:25 PM (IST)
Hero Image
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: रायपुर और डोईवाला में पड़े बंपर वोट
देहरादून, जेएनएन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में जिले के डोईवाला और रायपुर ब्लॉक में मतदान संपन्न हुए। यहां कुल 74.45 प्रतिशत मतदान हुआ। अकेले डोईवाला ब्लॉक में 72.79 प्रतिशत और रायपुर में 83.96 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं देर रात तक पोलिंग पार्टियों के वापस आने का सिलसिला जारी रहा।

शनिवार को डोईवाला में 386 ग्राम पंचायत सदस्य, 36 ग्राम प्रधान, 40 क्षेत्र पंचायत और पांच जिला पंचायत सदस्यों के लिए 203 बूथों पर मतदान हुआ। जबकि रायपुर में 257 ग्राम पंचायत सदस्य, 35 ग्राम प्रधान, 20 क्षेत्र पंचायत सदस्य और दो जिला पंचायत सदस्यों के लिए 54 बूथों पर मतदान हुआ। सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ। मतदान शुरू होते ही मतदाताओं की कतार लग गई। शुरुआती दो घंटे में दोनों जगह कुल 14.34 प्रतिशत मतदान हुआ। अगले दो घंटे में मतदाताओं की संख्या बढ़ी। 12 बजे तक दोनों ब्लॉक में कुल 32.36 प्रतिशत मतदान हुआ।

दोपहर 12 से दो बजे के बीच जमकर वोटिंग हुई। दो बजे तक 50.06 प्रतिशत वोटिंग हुई। शाम चार बजे तक दोनों ब्लॉकों में 64.18 प्रतिशत मतदान हुआ। दोनों ब्लॉकों में कुल 74.45 प्रतिशत मतदान हुआ। डोईवाला ब्लॉक की पोलिंग पार्टियों ने शहीद दुर्गामल्ल डिग्री कॉलेज में बने स्ट्रॉन्ग रूम में मत पेटियां जमा कराई। जबकि रायपुर ब्लॉक की पोलिंग पार्टियों ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में बने स्ट्रॉन्ग रूम में मत पेटियां जमा कराई। जिला निर्वाचन अधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

यह भी पढ़ें: छोटी सरकार के चुनाव से गांवों में बिखरी रंगत, त्योहार जैसा माहौल

भोपालपानी बूथ पर रात सवा आठ बजे तक हुआ मतदान

रायपुर ब्लॉक के भोपालपानी बूथ पर रात सवा आठ बजे तक मतदान हुआ। जबकि डोईवाला के गांव मारखमग्रांट के वार्ड चार व पांच में शाम साढ़े छह बजे तक मतदान हुआ।

यह भी पढ़ें: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: पहले चरण में हुआ 65 फीसद मतदान

रायपुर में पुरुषों, डोईवाला में महिलाओं ने किया ज्यादा मतदान

डोईवाला में कुल 1,10,729 मतदाता हैं। इनमें 56, 446 पुरुष और 54,283 महिलाएं हैं। इनमें 42,523 महिलाओं और 38074 पुरुषों ने मतदान किया। वहीं रायपुर ब्लॉक में कुल 19,357 मतदाता हैं। 9,927 पुरुष और 9,430 महिलाएं शामिल हैं। यहां 8005 महिलाओं और 8247 पुरुषों ने मतदान किया।

यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: 14,95,032 मतदाता करेंगे 22,013 पदों का फैसला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।