रणजी के क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड की धमाकेदार एंट्री, अब होगी असली परीक्षा
रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के प्लेट ग्रुप में उत्तराखंड की टीम ने मिजोरम को हराकर क्वार्टर फाइनल में धमाकेदार एंट्री की है। इसीके साथ उत्तराखंड एलीट ग्रुप में भी शामिल हो गई है।
By BhanuEdited By: Updated: Thu, 10 Jan 2019 09:22 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के प्लेट ग्रुप में उत्तराखंड की टीम ने मिजोरम को हराकर क्वार्टर फाइनल में धमाकेदार एंट्री की है। प्लेट ग्रुप में 44 अंकों के साथ उत्तराखंड शीर्ष पर है। इसीके साथ उत्तराखंड एलीट ग्रुप में भी शामिल हो गई है।
पहली बार बीसीसीआई की घरेलू प्रतियोगिता में शिरकत कर रही उत्तराखंड की टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा और इससे उत्तराखंड क्रिकेट के उज्ज्वल भविष्य की उम्मीद बंध गई है।उत्तराखंड ने प्लेट ग्रुप में बिहार जैसी मजबूत टीम को भी पछाड़ा। उत्तराखंड ने कुल आठ मैच खेले, जिनमें से छह मैच जीते और दो मैच ड्रॉ रहे। बिहार जैसी मजबूत टीम ने आठ मैच खेले और वह एक मैच हारी। यह हार बिहार को उत्तराखंड टीम के हाथों ही मिली है। इसी के साथ उत्तराखंड ने अगले राउंड में प्रवेश कर लिया है। वहीं, एलीट ग्रुप सी में उत्तराखंड का शामिल होना भी उपलब्धि है।
अब होगी असली परीक्षाक्वार्टर फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड टीम की भिड़ंत मजबूत टीम से होगी। इसमें उत्तराखंड टीम की असली परीक्षा भी होगी। हालांकि, अभी किस टीम के साथ मुकाबला होना है, यह तय नहीं हुआ है। प्रतियोगिता के कुछ और मुकाबलों के बाद क्वार्टर फाइनल की टीमें तय हो जाएंगीं।
एसोसिएशन ने मनाया जश्नपहले ही रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में उत्तराखंड की टीम के शानदार प्रदर्शन को लेकर क्रिकेट एसोसिएशनों में खुशी की लहर है। एसोसिएशनों ने रेंजर्स मैदान में जीत का जश्न मनाया और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। खुशी मनाने वालों में महिम वर्मा, धीरज खरे, विजय प्रताप मल्ल समेत कई अन्य शामिल थे।
उत्तराखंड ने पांडुचेरी को दी शिकस्तउत्तराखंड और पांडुचेरी के बीच कूच बिहार ट्रॉफी के अंतर्गत खेले जा रहे लीग मैच को उत्तराखंड ने तीसरे दिन ही अपने नाम कर लिया। उत्तराखंड ने एक पारी और 395 रन से जीत दर्ज कर पांडुचेरी को शिकस्त दी।
उधमसिंह नगर जिले में प्रतापपुर के रामनगर रोड स्थित हाईलेंडर एकेडमी में कूच बिहार ट्रॉफी के अंतर्गत लीग मैच खेले जा रहे हैं। सात जनवरी से उत्तराखंड और पांडुचेरी के बीच लीग मैच खेला गया। मंगलवार को दूसरे दिन उत्तराखंड की टीम ने संयम अरोरा के तिहरे शतक की बदौलत 664 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था।
इसके बाद 552 रन का फॉलोआन मिला था। 16 रन बनाने के बाद दिन छिपने से मैच समाप्त हुआ। बुधवार को पांडुचेरी की टीम 16 रनों पर खेलना शुरू हुई। इस दौरान पांडुचेरी ने अपना एक विकेट गंवा दिया। जिसके बाद 54 ओवर में 159 रन बनाकर पांडुचेरी की पूरी टीम ऑल आउट हो गई। इस दौरान रिषभ ने 33, अरवाजुद्दीन 36 व निपुण ने 29 रन बनाए। उत्तराखंड की ओर से एस जुयाल ने 37 रन देकर पांच विकेट झटककर शानदार प्रदर्शन किया। इरफान ने 18 रन देकर दो विकेट और जन्मेजय ने 36 रन देकर दो विकेट लिए। इस प्रकार उत्तराखंड की टीम पांडुचेरी को एक पारी और 393 रनों से हराकर विजय हुई।
यह भी पढ़ें: रणजी मैच: 76 रन और पारी से उत्तराखंड की बड़ी जीतयह भी पढ़ें: 53 स्वर्ण के साथ उत्तराखंड ने कब्जाई ओवरऑल ट्रॉफी
यह भी पढ़ें: सीके नायडू ट्रॉफी में नागालैंड पर 241 रनों की जीत से उत्तराखंड टॉप पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।