कांग्रेस ने अब स्टेट स्क्रीनिंग कमेटी के पाले में डाली गेंद
पांच लोकसभा सीटों के लिए संभावित प्रत्याशियों के चुनाव के मामले में गेंद अब स्टेट स्क्रीनिंग कमेटी के पाले में है।
By Edited By: Updated: Sun, 10 Mar 2019 04:28 PM (IST)
देहरादून, राज्य ब्यूरो। उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों के लिए संभावित प्रत्याशियों के चुनाव के मामले में गेंद अब स्टेट स्क्रीनिंग कमेटी के पाले में है। कांग्रेस की सांगठनिक जिला इकाइयों के बाद लोकसभा क्षेत्रवार नियुक्त पर्यवेक्षकों ने भी अपनी रिपोर्ट प्रदेश कमेटी को सौंप दी है। इस रिपोर्ट को अब रविवार को नई दिल्ली में स्टेट स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में रखा जाएगा। उधर, पार्टी प्रत्याशियों को लेकर स्थिति अब इस माह के दूसरे पखवाड़े में ही साफ होगी।
कांग्रेस की ओर से पांच लोकसभा सीटों हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा, पौड़ी और टिहरी के लिए नियुक्त सभी पर्यवेक्षकों ने संभावित प्रत्याशियों के संबंध में अपनी रिपोर्ट शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह को सौंप दी है। प्रीतम सिंह स्टेट स्क्रीनिंग कमेटी की रविवार को होने वाली बैठक में भाग लेने शनिवार को दिल्ली रवाना हो गए। स्टेट स्क्रीनिंग कमेटी सांगठनिक जिलों की ओर से भेजे गए संभावित प्रत्याशियों के पैनल के साथ ही पर्यवेक्षकों के पैनल पर मंथन करेगी।
इसके अतिरिक्त अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से भी गोपनीय तरीके से पर्यवेक्षकों के माध्यम से संभावित प्रत्याशियों का आकलन किया गया है। स्टेट स्क्रीनिंग कमेटी में इन सभी पर विचार होगा। इसके बाद स्टेट स्क्रीनिंग कमेटी दो दिन के भीतर पांचों सीटों पर तीन-तीन संभावित प्रत्याशियों का पैनल तैयार कर केंद्रीय चुनाव समिति को भेजेगी। केंद्रीय चुनाव समिति ही प्रदेश के लिए लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के चयन पर मुहर लगाएगी। संपर्क करने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बताया कि सभी संसदीय सीटों पर पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट उन्हें मिल चुकी है। इसे स्टेट स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में रखा जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।