सीट ब्लॉक करने पर अभ्यर्थियों के 61.20 लाख जब्त, जानिए कहां कितनी सीट
नीट-यूजी स्टेट काउंसिलिंग के द्वितीय राउंड में सीट ब्लॉक करने वाले 96 अभ्यर्थियों की सिक्योरिटी मनी 61 लाख 20 हजार रुपये जब्त कर ली गई है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Mon, 20 Aug 2018 09:44 AM (IST)
देहरादून, [जेएनएन]: नीट-यूजी स्टेट काउंसिलिंग के द्वितीय राउंड में सीट ब्लॉक करने वाले 96 अभ्यर्थियों की सिक्योरिटी मनी जब्त कर ली गई है। यह रकम 61 लाख 20 हजार रुपये है। एचएनबी उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय, रिक्त सीटों के लिए अब मॉपअप राउंड आयोजित करने जा रहा है।
दरअसल, पहली बार सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार काउंसिलिंग में पंजीकरण कराने वाले छात्रों से सिक्योरिटी मनी जमा कराई गई। सरकारी कॉलेज के लिए सिक्योरिटी मनी 10,000 और प्राइवेट कॉलेज की सीटों के लिए एक लाख रुपये है। सरकारी कॉलेज का विकल्प चुनने वाले एससी-एसटी व अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए सिक्योरिटी मनी में पचास फीसद छूट है। द्वितीय राउंड में सीट ब्लॉक करने पर सिक्योरिटी मनी जब्त करने का नियम है। एचएनबी मेडिकल विवि के कुलसचिव प्रो. विजय जुयाल ने बताया कि द्वितीय राउंड में एमबीबीएस और बीडीएस की 327 सीटों का आवंटन किया गया था। अभ्यर्थियों को आवंटित सीटों पर 18 अगस्त तक दाखिला लेना था। इनमें 96 सीटों पर अभ्यर्थियों ने दाखिला नहीं लिया। जिनकी सिक्योरिटी मनी नियमानुसार जब्त कर ली गई है। यह अभ्यर्थी मॉपअप राउंड में दोबारा सिक्योरिटी मनी जमा कराकर प्रतिभाग कर सकते हैं। जहां तक जब्त की गई रकम का प्रश्न है, इस विषय में केंद्र सरकार से दिशा-निर्देश लिए जाएंगे।
नीट-यूजी का आज से मॉपअप राउंड
नीट-यूजी स्टेट काउंसिलिंग का दूसरा राउंड पूरा होने के बाद भी अभी एमबीबीएस-बीडीएस में दाखिले की गुंजाइश बची है। यह अलग बात है कि ज्यादातर सीटें निजी मेडिकल कॉलेजों में खाली हैं। जिसका कारण ज्यादा फीस और अत्याधिक सिक्योरिटी मनी है।
एचएनबी उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विजय जुयाल के अनुसार, खाली रह गई सीटों के लिए अब मॉपअप राउंड कराया जाएगा। देहराखास स्थित दून मेडिकल कॉलेज परिसर में सोमवार से मॉपअप राउंड शुरू होगा। अभ्यर्थी 20-21 अगस्त को पंजीकरण करा सकेंगे। 22 अगस्त को सीटों का आवंटन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एमबीबीएस व बीडीएस की कुल 96 सीट अभी रिक्त हैं।
कहां कितनी सीट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज- 01
- दून मेडिकल कॉलेज- 04
- स्टेट कोटा- 05
- मैनेजमेंट कोटा- 16
- स्टेट कोटा-06
- मैनेजमेंट कोटा- 23
- स्टेट कोटा-09
- मैनेजमेंट कोटा-06
- स्टेट कोटा-10
- मैनेजमेंट कोटा-16