Move to Jagran APP

नर्सिंग की मिली नियुक्ति, अन्य पदों के अभ्यर्थी जोह रहे बाट

आयुर्वेद विश्वविद्यालय में नर्सिंग भर्ती जरूर मुकाम तक पहुंच गई पर कई अन्य पदों के अभ्यर्थी अभी भी नियुक्ति की बाट जोह रहे हैं।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Wed, 25 Dec 2019 05:31 PM (IST)
Hero Image
नर्सिंग की मिली नियुक्ति, अन्य पदों के अभ्यर्थी जोह रहे बाट
देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में नर्सिंग भर्ती जरूर मुकाम तक पहुंच गई, पर कई अन्य पदों के अभ्यर्थी अभी भी नियुक्ति की बाट जोह रहे हैं। पैरामेडिकल स्टाफ की ढाई वर्ष पूर्व शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया अब तक लटकी हुई है। अभ्यर्थियों को यह तक नहीं पता कि मामला अटका कहां है।   

दरअसल, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में 22 जुलाई 2017 में विज्ञापित नर्सिंग असिस्टेंट की भर्ती तो किसी तरह हो गई, लेकिन इन्हीं पदों के साथ विज्ञापित लैब टेक्नीशियन के 16, पंचकर्म सहायक के 14 और एक्सरे टेक्नीशीयन के दो पदों पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी अभी भी बाट जोह रहे हैं। इन सभी पदों पर क्रमवार मेरिट समिति द्वारा बनाई जा चुकी थी और नर्सिंग की तरह ही इन पदों पर भी सीधे मेरिट के अनुसार नियुक्ति पत्र जारी होने थे। पर इच्छाशक्ति के अभाव में इन पदों पर अब तक नियुक्ति पत्र जारी नही हुए हैं। इस भर्ती की एवज में अभ्यर्थियों से 500 से एक हजार रुपये तक शुल्क भी वसूला गया। पर विवि प्रशासन ढाई साल बाद भी नियुक्ति नहीं कर पाया है। 

अस्पताल में भी दिक्कत 

किसी भी मेडिकल कॉलेज की महत्वपूर्ण कड़ी होता है अस्पताल। मान्यता के लिए अस्पताल भी मानकों के अनुरूप होना चाहिए। पर आयुर्वेद विवि के मुख्य परिसर का अस्पताल इस पर खरा नहीं उतर रहा है। यहां न पर्याप्त सुविधा न संसाधन। आइपीडी छोड़िए, ओपीडी भी ढर्रे पर नहीं है। यही नहीं, कई पद भी खाली चल रहे हैं। स्टाफ की कमी के कारण अस्पताल का कार्य प्रभावित हो रहा है। जिससे मरीजों को भी दिक्कत उठानी पड़ रही है।

यह भी पढ़ें: आयुष महकमे में चिकित्साधिकारियों की कमी होगी दूर, जल्द ही नियमावली में संशोधन

इसके अलावा सीसीआइएम के मानकों के अनुरूप व्यवस्था बनाने में भी मुश्किल आ रही है। अब जबकि सीसीआइएम का फिर निरीक्षण होना है, अधिकारियों की धड़कनें भी बढ़ती जा रही हैं। सवाल यह कि जब विवि परिसर में ही अस्पताल का ये हाल है, तो निजी कॉलेजों में स्थिति क्या होगी। विवि प्रशासन इनसे कैसे मानकों का पालन करवाएगा। 

यह भी पढ़ें: वन दारोगा के 316 पदों के लिए होगी भर्ती, ऐसे करें आनलाइन आवेदन

आयुर्वेद विवि के कुलपति डॉ. सुनील जोशी ने बताया कि नर्सिंग अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र हम जारी कर चुके हैं। लैब टेक्नीशियन, पंचकर्म सहायक, एक्सरे टेक्नीशीयन आदि का मामला भी संज्ञान में है। यह प्रक्रिया भी जल्द पूरी की जाएगी। 

यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड में 806 शिक्षकों को तबादलों में सशर्त राहत, पढ़िए पूरी खबर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।