Move to Jagran APP

मसूरी में खाई में गिरी दिल्ली के पर्यटकों की कार, कार सवार युवक की मौत, युवती घायल

Car Accident घटना सोमवार सुबह पौने सात बजे की है। जहां मसूरी में दिल्ली के पर्यटकों की कार खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार युवक की मौत हो गई है। वहीं कार सवार युवती घायल है।

By Nirmala BohraEdited By: Updated: Mon, 06 Jun 2022 11:26 AM (IST)
Hero Image
Car Accident : हादसे में कार सवार युवक की मौत
संवाद सहयोगी, मसूरी : मसूरी घूमने आए दिल्ली के पर्यटकों की कार सोमवार सुबह कार्ट मैकेंजी रोड पर नाग देवता मंदिर व लंबीधार के बीच करीब 120 मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल युवती को उपजिला चिकित्सालय लंढौर में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार, रजत सचदेवा निवासी गांधी पार्क कृष्णा नगर दिल्ली और सिमरन निवासी लक्ष्मण पार्क, कृष्णा नगर दिल्ली रविवार को मसूरी घूमने आए थे। सोमवार को वह कार से वापस लौट रहे थे।

सुबह दोनों कार्ट मैकेंजी रोड से जा रहे थे। यह रोड आगे मसूरी-देहरादून हाईवे पर मिलती है। इस बीच मसूरी से करीब 10 किमी दूर नाग देवता मंदिर व लंबीधार के बीच उनकी कार अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी। वहां से गुजर रहे वाहन सवारों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

देहरादून से एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। कार चला रहे रजत सचदेवा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। उपजिला चिकित्सालय के चिकित्सक डा. संतोष नेगी ने बताया कि युवती के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। उसे देहरादून रेफर किया गया है। कोतवाल गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक व घायल दोनों के स्वजन को सूचना दे दी गई है।

मृतकों के शव विशेष विमान से भेजे मध्यप्रदेश

उत्तरकाशी के डामटा के पास बीती रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में मध्य प्रदेश से आए 26 यात्रियों की मौत हो गई थी। सोमवार को उत्तरकाशी से मृतकों के शव दो ट्रकों के माध्यम से हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रांट लाए गए। उसके बाद शवों को एयरपोर्ट ले जाया गया जहां से शाम सवा पांच बजे विशेष विमान से इन शवों को मध्य प्रदेश भेज दिया गया है।

सोमवार दोपहर करीब 12 बजे जब शव हिमालयन हास्पिटल पहुंचे तो उसके कुछ देर बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मध्य प्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना भी हास्पिटल पहुंचे। वहां पर मुख्यमंत्री चौहान ने अधिकारियों को विशेष निर्देश देकर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि सभी मृतक उनके संसदीय क्षेत्र खजुराहो के पन्ना छतरपुर जिले के है। उन्होंने कहा कि इस हृदय विदारक घटना से मन बहुत व्यथित है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।