Move to Jagran APP

किटी के करोड़ों रुपये डकारने वाली संचालिका पर मुकदमा दर्ज

नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में किटी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यहां एक महिला और उसकी पांच बेटियां किटी के करोड़ों रुपये डकार गई है।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sat, 04 May 2019 02:11 PM (IST)
Hero Image
किटी के करोड़ों रुपये डकारने वाली संचालिका पर मुकदमा दर्ज
देहरादून, जेएनएन। धोखाधड़ी के हर रोज सामने आ रहे मामलों के बाद भी लोग छोटी बचत कर किटी कमेटी से मोटी रकम पाने की चाहत में लाखों डुबा दे रहे हैं। ताजा मामला नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में सामने आया है, यहां एक महिला और उसकी पांच बेटियां किटी के करोड़ों रुपये डकार गई है। आरोप है कि संचालिका के यहां करीब ढाई से तीन हजार पुरुष और महिलाओं ने कमेटी लगाई थी। संचालिका चार दिन से घर पर ताला लगाकर गायब है और लोग रकम पाने को भटक रहे हैं। फिलहाल मामले में नेहरू कॉलोनी पुलिस ने संचालिका और उसकी पांच बेटियों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज तलाश शुरू कर दी है। 

मुकदमा अनीता शास्त्री निवासी जोहड़ी गांव, पोस्ट सिनोला राजपुर ने दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि सुनीता खत्री पत्नी लाल बहादुर निवासी शिवकुंज कॉलोनी केदारपुरम ने करीब तीन साल पहले किटी कमेटी का काम शुरू किया। किटी के पैसों को जमा करने के लिए वह अक्सर रेस्टोरेंट में पार्टी देती थी और कभी-कभार घर पर भी लोगों को बुलाती थी। उसके यहां करीब ढाई से तीन हजार महिलाओं और पुरुषों ने कमेटी थी। 

अनीता ने बताया कि अकेले उनके ही साढ़े तीन लाख रुपये उसके पास जमा हैं। इस तरह सुनीता पर करोड़ों रुपये की देनदारी बन रही है। उसने अधिकांश को बीते तीस अप्रैल को कमेटी की रकम देने के लिए बुलाया था, लेकिन जब लोग वहां पहुंचे तो उसके घर पर ताला लटका मिला। उसे फोन मिलाया गया तो वह धमकियां देने लगीं। अनीता ने बताया कि किटी के पैसे डूबने के गम में एक महिला को दिल का दौरा भी पड़ चुका है। 

नेहरू कॉलोनी इंस्पेक्टर दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि मामले में सुनीता खत्री और उसकी बेटियों पर धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सुनीता की लोकेशन टे्रस की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: यूपीआरएनएन की फाइलों से खुलेंगे घोटाले के राज, जानिए पूरा मामला

यह भी पढ़ें: छात्रवृत्ति घोटाले में एसआइटी ने अनुराग शंखधर पर कसा शिकंजा

यह भी पढ़ें: घपले में फंसे लोनिवि के अधिशासी अभियंता, जानिए पूरा मामला

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।