फिजिकल डिस्टेंस पालन ना करने पर शराब ठेके में नियुक्त मैनेजर-सेल्समैन के खिलाफ मुकदमा
अंग्रेजी शराब के ठेके में नियुक्त मैनेजर और सेल्समैन के खिलाफ पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने व फिजिकल डिस्टेंस का पालन ना करने पर मुकदमा दर्ज किया है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 08 May 2020 10:16 PM (IST)
ऋषिकेश, जेएनएन। रानीपोखरी स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके में नियुक्त मैनेजर एवं सेल्समैन के खिलाफ पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने व फिजिकल डिस्टेंस का पालन ना करने पर मुकदमा दर्ज किया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश शाह ने बताया कि थाना रानीपोखरी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि अंग्रेजी शराब के ठेके पर ठेके में नियुक्त मैनेजर एवं सेल्समैन द्वारा फिजिकल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है, ठेके पर अनावश्यक भीड़ इकट्ठी की गई है। जिससे संक्रमण फैलने का खतरा उत्पन्न हो सकता है। यह भी पढ़ें: शारीरिक दूरी का किया उल्लंघन, छह विदेशियों का हुआ चालान; पढ़िए पूरी खबर
उक्त सूचना पर थाना रानीपोखरी से मौके पर पुलिस भेजी गई तो देखा गया ठेके में नियुक्त सेल्समेन, मैनेजर द्वारा कोरोना वायरस से बचने के लिए किसी भी प्रकार का सैनिटाइजेशन व सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा था। जिस पर पुलिस ने ठेके पर नियुक्त मैनेजर संजय जयसवाल और सेल्समैन नीरज राजपूत के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Lockdown: उत्तराखंड में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 535 लोग गिरफ्तार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।