मदरसा प्रबंधक समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला
पुलिस ने शुक्रवार देर रात एक मदरसा प्रबंधक समेत छह व्यक्तियों पर कूटरचित दस्तावेजों के सहारे भूमि हड़पने की कोशिश करने का मुकदमा दर्ज किया है।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sat, 05 Sep 2020 02:23 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। दून की राजपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने शुक्रवार देर रात एक मदरसा प्रबंधक समेत छह व्यक्तियों पर कूटरचित दस्तावेजों के सहारे भूमि हड़पने की कोशिश करने का मुकदमा दर्ज किया है। शिकायतकर्ता की ओर से शुक्रवार को दिन में डीआइजी को तहरीर देकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की गई थी।
विवेक अग्रवाल निवासी एस्लेहाल का कहना है कि उनकी पत्नी नीलम के नाम से जाखन में एक प्लॉट है। यह संपत्ति नगर निगम में नीलम के नाम से वर्ष 2002 से दर्ज है। आरोप है कि एक मदरसे और उससे जुड़े लोग संपत्ति पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए संपत्ति की फर्जी और कूटरचित किरायेनामे की रसीदें तैयार कीं और उन्हें थाने में जमा कराया गया है। इसे लेकर 15 जुलाई को भी राजपुर थाने में उनकी ओर से तहरीर दी गई थी, जिस पर मुकदमा भी दर्ज है। वहीं, जिन व्यक्तियों ने संपत्ति से जुड़े दस्तावेज तैयार कराए हैं, उनके खिलाफ जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मदरसा इंदादुल उलुम जाखन के प्रबंधक ताहिर खान सूरी, अमीरुद्दीन, शीला व राजेंद्र निवासी काठबंगला-2, बालकिशन प्रजापति, कांति प्रजापति पत्नी बालकिशन प्रजापति निवासी गण कासगंज, उत्तर प्रदेश को नामजद किया है। एसओ राकेश शाह ने बताया कि मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है।
जाखन में मदरसे की जमीन पर कब्जे के प्रयास का आरोप जाखन स्थित मस्जिद और मदरसा की 2400 वर्ग फीट भूमि पर कब्जे का प्रयास हो रहा है। बार एसोसिएशन की पूर्व अध्यक्ष रजिया बेग ने कचहरी स्थित अपने चैंबर में पत्रकारों को दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि प्रबंध समिति ने पूर्व में कई बार भी प्रशासन को सीमांकन हेतु पत्रचार किया है, लेकिन प्रशासन ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की। समिति चाहती है सीमांकन हो, जिससे स्थिति स्पष्ट हो जाए।
यह भी पढ़ें: फर्जी अधिकारी बनकर ओएनजीसी के सुरक्षा अधिकारी से ठगे 10.52 लाख, मुकदमा दर्ज पर प्रशासन और पुलिस कमेटी के किरायेदारों को परेशान कर रही है। कहा कि संबंधित भूमि वक्फ सम्पत्ति है और उक्त भूमि पर वक्फ का ही कब्जा है। वक्फ सम्पत्ति पर 1937 से मस्जिद निर्मित है और मस्जिद की सम्पूर्ण भूमि मस्जिद प्रबंध कमेटी के कब्जे में चली आ रही है, मगर कुछ लोग भूमि को अपना बताकर अवैध कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: वृक्षमित्र पति पर शिक्षक पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा Dehradun News
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।