नाबालिग छात्र को पीटने पर आरोपित शिक्षक के खिलाफ नौ महीने बाद मुकदमा दर्ज
नाबालिग छात्र को पीटने पर डालनवाला कोतवाली में आरोपित शिक्षक के खिलाफ नौ महीने बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता राजराम निवासी ओल्ड सर्वे रोड निकट क्रास मॉल ने फरवरी महीने के दौरान कोतवाली में तहरीर दी थी।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Mon, 02 Nov 2020 10:13 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। नाबालिग छात्र को पीटने पर डालनवाला कोतवाली में आरोपित शिक्षक के खिलाफ नौ महीने बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता राजराम निवासी ओल्ड सर्वे रोड निकट क्रास मॉल ने फरवरी महीने के दौरान कोतवाली में तहरीर दी थी। उसमें उन्होंने बताया था कि गुरुद्वारा रोड करनपुर स्थित लिटिल स्टार के शिक्षक सचित छिब्बर ने उनके बच्चे के साथ मारपीट की है। पुलिस ने जांच के बाद आरोपित शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नौ जुआरी गिरफ्तार, एक लाख 12 हजार रुपये बरामदजुआ खेलने वालों के खिलाफ नेहरू कॉलोनी व डालनवाला कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नौ जुआरियों को गिरफ्तार किया है। उनके से पास से एक लाख 12 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। नेहरू कॉलोनी के इंस्पेक्टर राकेश गुसांई ने बताया कि सूचना मिली थी कि दून विवि के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। दबिश में वहां से सुरेश थापा, राज बहादुर, सागर थापा, विनोद थापा व देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया। वहीं डालनवाला कोतवाली पुलिस ने रविदास मोहल्ले से सुरेश कुमार, तरुण सिंह, सुरेश व नवीन उर्फ टोनी को जुआ खेलते गिरफ्तार किया।
नशे में बैरियर को मारी टक्कर, गिरफ्तारडालनवाला कोतवाली पुलिस ने शराब के नशे में कार से पुलिस बैरियर को टक्कर मारने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि 31 अक्टूबर की रात को राजपुर रोड स्थित ग्रेट वैल्यू पर चेकिंग की जा रही थी। रात करीब दो बजे राजपुर की तरफ से एक कार चालक ने नशे की हालत में तेजी से कार चलाते हुए सड़क पर लगे पुलिस बैरियर को टक्कर मार दी। इसके बाद कार सड़क किनारे स्थित दीवार से टकरा गई। हादसे में कार चालक व कार में सवार महिला को चोटें आईं। पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। कार चालक की पहचान अमित ममगाईं निवासी जोगीवाला के रूप में हुई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।