Rishikesh Lockdown: सैलून खोलने पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कई लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। लॉकडाउन का उल्लंघन कर सैलून खोलने वाले सैलून स्वामी व उसके सहायक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Updated: Sat, 02 May 2020 02:18 PM (IST)
ऋषिकेश, जेएनएन। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन लागू किया गया है। लॉकडाउन में सैलून को खोलने पर पूरी तरह से पाबंदी है। मगर, इसके बावजूद भी कई लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। लॉकडाउन का उल्लंघन कर सैलून खोलने वाले सैलून स्वामी व उसके सहायक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस अलग-अलग टीमों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रही है। गश्त के दौरान तिलक रोड पर लॉकडाउन में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोलने के लिए निर्धारित किये गए समय में अनावश्यक रूप से एक नाई की दुकान खुली नजर आयी। इस पर पुलिस ने रिच बल यूनिसेक्स सैलून के मालिक सलमान अली निवासी गणेश विहार गंगा नगर ऋषिकेश व उसके हेल्पर संजीव कुमार निवासी गणेश विहार गंगा नगर ऋषिकेश के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
बिना एमआरपी सामान बेचने पर 12 दुकानदारों का चालानकोरोना वायरस की इस वैश्विक महामारी में जहां सरकार, सामाजिक संगठन व आम नागरिक सामाजिक कर्तव्यों को ध्यान में रखकर आगे बढ़कर जरूरतमंद लोगों को निस्वार्थ सेवा भावना से राशन व जरूरत का सामान बांट रहे हैं। वहीं कुछ दुकानदार इस संक्रमण काल में भी एमआरपी से ज्यादा अधिक मूल्य पर सामान बेचने में गुरेज नहीं कर रहे हैं। ऐसे ही 12 दुकानदारों के खिलाफ बाट माप विभाग की टीम ने चालान की कार्रवाई की है।
बाट माप विभाग देहरादून के इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह ने बताया कि डोईवाला क्षेत्र में कुछ दुकानों पर बिना एमआरपी के आटे के कट्टे निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर बेचे जा रहे थे। इसके अलावा कुछ दुकानदारों के कांटे प्रमाणित नहीं पाएं गये। ऐसे छह लोगों के चालान काटे गए हैं। यह भी पढ़ें: Lockdown में बाहर निकलने को लोगों ने ढूंढे ऐसे बहाने, चाहकर भी पुलिस रोक न पाए
उधर, बाट माप विभाग ऋषिकेश के इंस्पेक्टर अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि भानियावाला, माजरी ग्रांट क्षेत्र में चलाए गए चेकिंग अभियान के अंतर्गत छह दुकानदारों के चालान काटे गए हैं। कई दुकानों में बेची जा रही सामग्री पर मैन्यु फैक्चरिंग डेट, प्रोडक्ट संस्थान का नाम व रेट अंकित नही मिले। कुछ दुकानदार आटा व अन्य सामग्री निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर बेच रहे थे। ऐसे दुकानदारों के चालान किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर उत्तराखंड में 351 लोग गिरफ्तार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।