Move to Jagran APP

अधिवक्ता के नंबर से इंस्टाग्राम पर बनाई फर्जी आइडी, अश्लील फोटो डाले; पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

अज्ञात व्यक्ति ने एक अधिवक्ता के मोबाइल नंबर से इंस्टाग्राम पर कई फर्जी अकाउंट बना उसपर अश्लील फोटो अपलोड कर दिए। जिससे अधिवक्ता को कई व्यक्तियों के फोन आ रहे हैं जिसमें वह उल्टी सीधी बात कर रहे हैं।

By Sumit KumarEdited By: Updated: Sun, 06 Feb 2022 09:22 PM (IST)
Hero Image
नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जागरण संवाददाता, देहरादून : अज्ञात व्यक्ति ने एक अधिवक्ता के मोबाइल नंबर से इंस्टाग्राम पर कई फर्जी अकाउंट बना उसपर अश्लील फोटो अपलोड कर दिए। जिससे अधिवक्ता को कई व्यक्तियों के फोन आ रहे हैं, जोकि उल्टी सीधी बात कर रहे हैं। नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

केदारपुरम निवासी अजय प्रसाद ने बताया कि उन्हें परेशान करने के उद्देश्य से किसी ने उनके मोबाइल नंबर का दुरुपयोग किया है।

अज्ञात ने इंस्टाग्राम पर कई युवतियों के प्रोफाइल बनाए हैं। अश्लील फोटो के साथ उनका फोन नंबर डाल काल मी लिखकर अपलोड किया है। जिसपर कई व्यक्तियों के फोन आ रहे हैं। उन्होंने 19 जनवरी को इस मामले में साइबर सेल को शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इंस्पेक्टर नेहरू कालोनी प्रदीप चौहान ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मोबाइल नंबर इस्तेमाल करने वाले की तलाश की जा रही है।

किशोरी से दुष्कर्म के आरोपित किशोर का पकड़ा

डोईवाला: कोतवाली डोईवाला अंतर्गत किशोरी से दुष्कर्म के आरोपित किशोर को पुलिस ने संरक्षण में लिया। इसके बाद किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया। जहां से आरोपित को बाल सुधार गृह भेज दिया गया।

कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक राज विक्रम पंवार ने बताया कि एक महिला की ओर से अपनी नाबालिग पुत्री के गायब होने की सूचना दी गई। जिस पर पुलिस ने तत्काल ही गुमशुदगी दर्ज तलाश शुरू कर दी। मुखबिर की सूचना व सीसीटीवी कैमरे आदि की जांच में पता चला कि किशोरी को एक किशोर कहीं बाहर ले जाने की फिराक में है। दोनों इस समय भानियावाला तिराहे पर खड़े हैं। इस पर किशोरी को बरामद करते हुए किशोर को संरक्षण में ले लिया गया। किशोरी ने अपने बयान में किशोर पर भगा ले जाने व दुष्कर्म का आरोप लगाया। जिस पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें- फर्जी बैंक गारंटी जमा करने पर ठेकेदार पर मुकदमा, रोड के चौड़ीकरण की निविदा में जारी करवाई थी फर्जी बैंक गारंटी

आनलाइन कारोबार का झांसा देकर ठगे 75 हजार रुपये

साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को अमेजन पर कारोबार करने का झांसा देकर 75 हजार रुपये की ठगी कर दी। रायपुर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता ओएफडी स्टेट रायपुर निवासी शाहनजर ने बताया कि उन्होंने अमेजन संबंधी जानकारी लेने के लिए गूगल पर नंबर सर्च किया था। फोन करने पर व्यक्ति ने फोन पर प्ले स्टोर से अमेजन एप व एनी डेस्क इंस्टाल करवाया। खाते की जानकारी लेने के बाद ठग ने खाते से रुपये उड़ा दिए।

यह भी पढ़ें-कोठी गिराने के मामले में पुलिस ने दो और किया गिरफ्तार, अब भी कई हैं फरार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।