चेकिंग के दौरान कार से बरामद की गई डेढ़ लाख से अधिक की नगदी
लोकसभा चुनाव के दौरान धन के उपयोग पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस और स्टेटिक टीम ने अभियान चला रखा है। देहरादून में इस टीम ने कार की चेकिंग के दौरान 170000 की नकदी बरामद की।
By BhanuEdited By: Updated: Tue, 02 Apr 2019 05:08 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। लोकसभा चुनाव के दौरान धन के उपयोग पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस और स्टेटिक टीम ने अभियान चला रखा है। देहरादून में इस टीम ने कार की चेकिंग के दौरान 170000 की नकदी बरामद की।
आशारोड़ी चौकी बैरियर पर थाना क्लेमंटाउन और स्टेटिक टीम संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी सहारनपुर की तरफ जाने वाली कार को चेक किया तो उसमें उक्त रकम बरामद की गई। बताया जा रहा है कि कार में कुल पांच लोग सवार थे। इसकी पिछली सीट पर मोहम्मद आसिफ पुत्र मोहम्मद आरिफ निवासी करुला पूरे मुलाने की गली, थाना गलराहीद मुरादाबाद और मुस्तफा पुत्र शेख ऐनुल हक समर निवासी गार्डन मेरठ उत्तर प्रदेश बैठे थे। दोनों के मध्य एक बैग रखा था। बैग को चेक करने पर उसमें 170000 रुपये बरामद किए गए।
इस राशि के संबंध में दोनों की व्यक्ति ने यह स्वीकार किया कि यह रकम उनकी है। वे रकम से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा पाए। इस पर टीम ने उक्त रकम को जब्त कर लिया। बरामद राशि की सूचना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही आयकर विभाग के अधिकारियों को दे दी गई।
यह भी पढ़ें: युवक के पास से मिली कई देशों की करेंसी, पुलिस ने की जब्त
यह भी पढ़ें: स्टेटिक टीम ने एक कार से बरामद किए दो लाख रुपये
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में अब तक 1.37 करोड़ का कैश और 1.14 करोड़ की शराब जब्त
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।