सीएयू ने सभी जिला संघों से मांगा कैलेंडर, बैठक में रखा जाएगा एजेंडा
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) ने प्रदेश के सभी जिलों में क्रिकेट शुरू करने के लिए जिला संघों से कैलेंडर मांगा है। इसके लिए आगामी रविवार को जिला संघों के साथ बैठक रखी गई।
By BhanuEdited By: Updated: Sat, 22 Feb 2020 01:17 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) ने प्रदेश के सभी जिलों में क्रिकेट शुरू करने के लिए जिला संघों से कैलेंडर मांगा है। इसके लिए आगामी रविवार को जिला संघों के साथ बैठक भी रखी गई है। इसमें सभी संघ अपना-अपना एजेंडा लेकर आएंगे।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को बीसीसीआइ से मान्यता मिलने के बाद से अभी तक किसी भी जिले ने प्रतियोगिताएं शुरू नहीं कराई हैं। राजधानी देहरादून में भी अभी तक जिला क्रिकेट लीग शुरू नहीं हो सकी है। घरेलू क्रिकेट कराने के लिए अब सीएयू ने जिला इकाइयों को तैयार रहने को कहा है। सीएयू के संयुक्त सचिव अवनीश वर्मा ने बताया कि जिलों में क्रिकेट शुरू कराने की तैयारी हो रही है। इसके लिए सभी से कैलेंडर मांगा गया है। साथ ही, मैदानों की स्थिति और ऐकेडमी खोलने की योजना भी मांगी गई है। बैठक में कैलेंडर पर चर्चा की जाएगी।
आठ मार्च को होगा सीएयू सचिव पद पर चुनाव
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) को अपना नया सचिव आठ मार्च को मिलेगा। एसोसिएशन ने इसके लिए घोषणा कर दी है। सीएयू के सचिव पद के चुनाव के लिए प्रक्रिया 22 फरवरी से शुरू होने जा रही है।
दरअसल, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड में सचिव रहे महिम वर्मा बीसीसीआइ में उपाध्यक्ष बन गए हैं। इसके चलते उन्होंने एसोसिएशन के सचिव पद से इस्तीफा दे दिया था। यह पद करीब तीन माह से खाली चल रहा है। इसे भरने के लिए कई बार मांग उठ चुकी है। जिसके बाद सीएयू अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला ने सचिव पद पर चुनाव प्रक्रिया जारी कर दी है। जिसके अनुसार आठ मार्च को सीएयू के सचिव पद पर चुनाव होंगे। इसके बाद आठ मार्च को ही मतगणना के बाद परिणाम जारी कर दिया जाएगा।
सीएयू चुनाव कार्यक्रम 22 फरवरी : चुनाव अधिसूचना जारी होगी।24 फरवरी : मतदाता सूची पर आपत्ति ली जाएंगी।25 फरवरी : आपत्तियों पर सुनवाई।26 फरवरी : अंतिम मतदाता सूची जारी।27 फरवरी : नामांकन प्रक्रिया।28 फरवरी : नामांकन की जांच।28 फरवरी : मान्य उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी।29 फरवरी : नाम वापसी।29 फरवरी : उम्मीदवारों की अंतिम सूची।
आठ मार्च : मतदान।आठ मार्च : मतगणना व चुनाव परिणाम।यह भी पढ़ें: पेयजल निगम और एजुकेशन मिनिस्ट्री ने जीते अपने मुकाबले Dehradun Newsसामने आएंगे उम्मीदवारों के नामक्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव पद चुनाव प्रक्रिया जारी होने के बाद सचिव पद के उम्मीदवारों के नाम सामने आएंगे। हालांकि कई लोग सचिव पद के लिए सेटिंग में जुटे हुए हैं। वहीं, एसोसिएशन के पदाधिकारियों का प्रयास किसी एक नाम पर सहमति बनाने की रहेगी।
यह भी पढ़ें: वूमेंस सीनियर वन-डे ट्रॉफी: हैदराबाद ने उत्तराखंड को 63 रन से हराया
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।