जूनियर वर्ग की क्रिकेट पर होगा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड का फोकस
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) का फोकस अब ग्रासरूट लेवल की क्रिकेट पर रहेगा। एसोसिएशन ने हर जिले में 15 दिन का समरकैंप लगाने का निर्णय लिया है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Sun, 01 Apr 2018 03:26 PM (IST)
देहरादून, [जेएनएन]: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) का फोकस अब ग्रासरूट लेवल की क्रिकेट पर रहेगा। एसोसिएशन ने हर जिले में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए गर्मी की छुट्टियों में 15 दिन का समरकैंप लगाने का निर्णय लिया है। जल्द ही सीएयू हर जिले में कार्यकारिणी का गठन करने जा रही है।
शुक्रवार को हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में सीएयू की बैठक संपन्न हुई। बैठक में यह तय हुआ कि जो भी एसोसिएशन व उसकी जिला इकाई से अपंजीकृत खिलाड़ी प्रतियोगिता में खेलता है, उस पर एक साल का प्रतिबंध लगाया जाएगा। जिला इकाइयों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने जिले में संबंधित क्लब, संस्था व अन्य माध्यमों से खेल रहे खिलाडिय़ों व संस्था को गैर मान्यता प्राप्त टूर्नामेंट में खेलने की स्थिति में होने वाली हानि के बारे में बताएंगे। सीएयू की टीमों का चयन करने के लिए जूनियर व सीनियर वर्ग में अलग-अलग समिति बनाई जाएगी, जिसका कार्यकाल एक साल का होगा। अंपायङ्क्षरग में गुणवत्ता लाने के लिए समिति का गठन भी किया गया। सर्वसम्मति से तय हुआ कि सीएयू की जिला इकाइयों को सालाना 20 हजार रुपये संबद्धता शुल्क देना होगा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने कहा कि पर्वतीय जिला में मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उनकी विधानसभा क्षेत्र में पांच मैदान तैयार हो रहे हैं। बैठक में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, सचिव पीसी वर्मा, कोषाध्यक्ष एसएस मेंगवाल, संयुक्त सचिव महिम वर्मा, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी राजेंद्र पाल, कुमार थापा, देवेंद्र सती, धीरज खरे आदि मौजूद रहे।
इन बिंदुओं पर बनी सहमति
-अंडर-14, 16, 19 व अंडर-23 आयु वग के लिए समर कैंप का होगा आयोजन-कैंपों में प्रशिक्षित कोच की ली जाएगी सेवा
-सीएयू की टीम चयन समिति में विवि स्तर पर प्रतिभाग या उससे ज्यादा अनुभवी खिलाडिय़ों की बनेगी समिति -जिला, राज्य व अखिल भारतीय स्तर पर प्रतियोगिता के आयोजन के लिए सीएयू की संबद्धता लेनी जरूरी-तीन सदस्यीय अंपायर समिति का गठन।यह भी पढ़ें: नेशनल बॉक्सिंग में उत्तराखंड की हेमा और पवन को मिला रजत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यह भी पढ़ें: पवन और हेमा नेशनल यूथ बॉक्सिंग के फाइनल में पहुंचे