सीके नायडू ट्रॉफी में उत्तराखंड की सधी शुरुआत, झारखंड 85 रन आगे
कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में उत्तराखंड की टीम ने अपनी पहली पारी में सधी शुरुआत करते हुए 99 ओवर में पांच विकेट खोकर 222 रन बना लिए हैं। झारखंड से उत्तराखंड अभी भी 85 रन पीछे है।
By BhanuEdited By: Updated: Wed, 15 Jan 2020 01:42 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में उत्तराखंड की टीम ने अपनी पहली पारी में सधी शुरुआत करते हुए 99 ओवर में पांच विकेट खोकर 222 रन बना लिए हैं। शोभित सरीन नाबाद 41 रन बनाकर मैदान पर बने हुए हैं। झारखंड से उत्तराखंड अभी भी 85 रन पीछे है।
जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में उत्तराखंड और झारखंड के बीच खेले जा रहे मैच में पहले दिन झारखंड ने 89.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 307 रन बनाए। दूसरे दिन उत्तराखंड टीम अपनी पहली की शुरुआत करने उतरी। वी कश्यप (66 रन) व अवनीष सुधा (23 रन) ने टीम को सधी शुरुआत दिलाई। इसके बाद कप्तान अजीत सिंह रावत (47 रन) व आदित्य सेठी (15 रन) ने पारी को आगे बढ़ाया। दूसरे दिन के स्टंप तक उत्तराखंड ने 93 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 222 रन बना लिए हैं। शोभित सरीन (41 रन) व अभिनव बिष्ट (05 रन) रन बनाकर खेल रहे हैं। झारखंड के लिए आदित्य सिंह ने दो, शुभम, बाल कृष्ण व आर्यमान ने एक-एक विकेट झटके।
वॉलीबॉल में इन्टर्नस ने बीडीएस को हरायासीमा डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में वॉलीबॉल बालक वर्ग में इन्टर्नस ने बीडीएस चतुर्थ वर्ष को हराया। वहीं, कबड्डी बालिका वर्ग में इन्टर्नस ने बीडीएस चौथे वर्ष को पराजित किया। बालक वर्ग में इन्टर्नस ने बीडीएस तृतीय वर्ष के छात्रों को पराजित कर जीत हासिल की। वहीं, थ्रो बॉल में बीडीएस तृतीय वर्ष ने इन्टर्नस को पराजित किया। इसले पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन चेयरमैन डॉ. अमित गुप्ता, डायरेक्टर प्रिंसिपल हिमांशु ऐरन, कार्यकारी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर विवेक संघ, डायरेक्टर डॉ. अनिरुद्ध गुरु प्रताप सिंह व प्रधानाचार्य डॉ. प्रेम प्रकाश ने संयुक्त रूप से किया।
यह भी पढ़ें: Ranji Trophy: विजय की नाबाद 81 रनों की पारी से टली उत्तराखंड की हारइस दौरान चेयरमैन डॉ. अमित गुप्ता ने कहा कि संस्थान में इस प्रकार के आयोजनों से छात्र-छात्राओं में अध्ययन के साथ-साथ समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाने का एहसास होता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
यह भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी: लगातार पांचवीं हार की कगार पर उत्तराखंड, सीके नायडू में भी संघर्ष
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।