एम्स ऋषिकेश में सीबीआइ का छापा, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज लिए कब्जे में; जानिए पूरा ममाला
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में सीबीआइ ने छापा मारा। इस दौरान सीबीआइ ने एम्स में पूर्व में हुई नियुक्तियों और उपकरण खरीद से संबंधित कई दस्तावेज भी कब्जे में लिए। एम्स ऋषिकेश में समय-समय पर नियुक्तियों और उपकरण खरीद को लेकर सवाल उठते रहे हैं।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Sat, 05 Feb 2022 01:58 PM (IST)
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में सीबीआइ ने छापा मारा। इस दौरान सीबीआइ ने एम्स में पूर्व में हुई नियुक्तियों और उपकरण खरीद से संबंधित कई दस्तावेज भी कब्जे में लिए। एम्स ऋषिकेश में समय-समय पर नियुक्तियों और उपकरण खरीद को लेकर सवाल उठते रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआइ की टीम बीते गुरुवार को यहां पहुंच गई थी, तीन दिन से टीम एम्स में ही डेरा डाले है।
इसके साथ ही एम्स की विजिलेंस टीम भी यहां जांच को पहुंची है। अब तक कई अधिकारियों व कर्मचारियों से पूछताछ भी की जा चुकी है। एम्स में कांट्रेक्ट बेस पर कर्मचारी उपलब्ध कराने वाली एजेंसी से जुड़े मामलों की भी टीम जांच कर रही है। विशेष रूप से एम्स के लिए उपकरणों की खरीद-फरोख्त और नियुक्तियां सीबीआइ के राडार पर हैं। एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने सीबीआइ के आने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि टीम के सदस्य विभिन्न पत्रावलियों की जांच कर रहे हैं। जिसमें एम्स प्रशासन टीम को पूरा सहयोग कर रहा है।
12 पेटी शराब के साथ दो गिरफ्तार
थाना रायवाला पुलिस ने प्रतीतनगर चौराहे के पास एक कार से नौ पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। रायवाला थानाध्यक्ष भवन चंद्र पुजारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। प्रतीतनगर में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक कार रुकने का इशारा किया। इस दौरान पुलिस टीम को देखकर कार चालक तेजी से कार को पीछे मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा किन्तु बैरियर लगे होने के कारण पीछे नही मुड़ पाया जिससे पुलिस ने कार को रोक लिया। कार की तलाशी लेने पर उसकी पिछली सीट व डिग्गी से कुल नौ पेटी (480 पव्वे) ऐट पीएम ब्रांड अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित कार चाल कने अपना नाम शिवम त्यागी निवासी आशुतोष नगर ऋषिकेश, श्यामपुर बताया। आरोपित एक ट्रेवल एजेंसी का मालिक है और उक्त वाहन उसके नाम पर ही रजिस्टर्ड है। वह शराब को वह श्यामपुर क्षेत्र मे बेचने जा रहा था ताकि अच्छा मुनाफा कमा सके। दूसरी ओर रायवाला पुलिस ने तीन पानी पुलिया के पास इस एक आरोपित मलकीत सिंह निवासी लालतप्पड़ को 95 पव्वे देसी शराब जाफरान के साथ गिरफ्तार किया। वह पव्वों को कट्टे में भरकर बेचने के लिए ले जा रहा था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।