Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

CBSE Board 12th Result 2023: 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित, देहरादून रीजन 15वें स्थान पर

CBSE Board 12th Result 2023 सीबीएसई ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस वर्ष 12वीं का रिजल्ट 87.33 प्रतिशत रहा है। वहीं लड़कियों ने फिर बाजी मारी है। हालांकि देहरादून रीजन में 80.26 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए।

By Jagran NewsEdited By: Nirmala BohraUpdated: Fri, 12 May 2023 02:23 PM (IST)
Hero Image
CBSE Board 12th Result 2023: परिणाम में लड़कियों ने बाजी मारी है। देहरादून में 80.26 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण

टीम जागरण, देहरादून : CBSE Board 12th Result 2023: सीबीएसई ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस वर्ष 12वीं का रिजल्ट 87.33 प्रतिशत रहा है। वहीं इस परिणाम में लड़कियों ने बाजी मारी है। जबकि देहरादून रीजन में 80.26 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

सीएम धामी ने दी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीबीएसई के 12वीं व 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण होने वाले प्रदेश के सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी है एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षा में जिन विद्यार्थियों को कम अंक प्राप्त हुए हैं वे छात्र निराश न हों और परिश्रम करते रहें। जीवन का प्रत्येक क्षण हमें अनुभव और अवसर दोनों प्रदान करता है।

लड़कियों ने फिर बाजी मारी

रीजन के हिसाब से त्रिवेंद्रम देश में प्रथम, बेंगलुरू दूसरे, चेन्नई तीसरे, दिल्ली वेस्ट चौथे, दिल्ली ईस्ट छठे और नोएडा 14वें स्थान पर व देहरादून रीजन 15वें स्थान पर है। वहीं लड़कियों ने फिर बाजी मारी है। छात्राओं को रिजल्‍ट प्रतिशत 90.68 और छात्रों का प्रतिशत 84.67 रहा।

देशभर में सीबीएसई के कुल 16 रीजन हैं। इनमें देहरादून रीजन 15वें स्थान पर है। बीते साल के मुकाबले पास प्रतिशत में 5.13 प्रतिशत की गिरावट आई। 2021-22 में 85.39 पास प्रतिशत रहा था।

डीएवी के छात्र रवित चतरथ ने किया हरिद्वार टॉप

  • सीबीएसई 12वीं के परीक्षा परिणाम में हरिद्वार डीएवी सैंटनरी पब्लिक स्कूल के छात्र रवित चतरथ ने शहर टॉप किया है। पीसीएम वर्ग के रवित चतरथ में 98.4% अंक हासिल किए हैं।
  • दूसरे नंबर पर डीएवी पब्लिक स्कूल की कला वर्ग की छात्रा मेघा राठी और डीपीएस रानीपुर से कामर्स के छात्र तनीस कुमार ने 97.2 प्रतिशत लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। 
  • वहीं पौड़ी जिले में बीआर मॉर्डन स्कूल के आयुष लिंगवाल ने 98 तथा संध्या ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
  • वहीं रुद्रपुर में अमेनिटी पब्लिक स्कूल के छात्र अर्चित गांडा कॉमर्स स्ट्रीम से 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्‍थान पर हैं। दूसरे स्थान श्रेया दुबे ने 98.6 व तीसरे स्थान पर आरएएन पब्लिक स्कूल की छात्रा जपनीत कौर के 98.2 प्रतिशत अंक है।
  • कक्षा 12वीं में देहरादून के दून इंटरनेशनल स्कूल गरिमा बिष्ट ने 98 प्रतिशत नंबर प्राप्‍त किए हैं।
  • नई टिहरी में सेंट एंथनी स्कूल के अनुराग नेगी ने 97.60 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में टॉप किया है।
  • रुद्रप्रयाग में अनूप मेमोरियल पब्लिक स्कूल की आकांक्षा पांडेय ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्‍त किए हैं।

12वीं में 92 हजार 265 छात्र-छात्राओं ने दी थी परीक्षा

बता दें, सीबीएसई के देहरादून रीजन में उत्तराखंड के सभी 13 जिलों के अलावा उत्तर प्रदेश के आठ जिले बदायूं, बिजनौर, ज्योतिबा फूले नगर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर व संभल शामिल हैं।

देहरादून रीजन से 12वीं में 92 हजार 265 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। जिसमें 53757 छात्र व 38508 छात्राएं शामिल थे। बोर्ड के अधीन 155 अटल उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी पहली बार बोर्ड परीक्षा दी थी।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें