सीबीएसई बोर्ड की स्थगित परीक्षा होंगी एक जुलाई से, एचआरडी मिनिस्टर ने ट्वीट कर दी जानकारी
कोरोना के चलते स्थगित हुई सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं एक जुलाई से होंगी। एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से यह सूचना जारी की।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 08 May 2020 10:17 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। कोरोना वायरस से फैली महामारी के चलते स्थगित हुई सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं एक जुलाई से होंगी। शुक्रवार को मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से यह सूचना जारी की। हालांकि, अभी परीक्षा कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है। सीबीएसई द्वारा पूर्व में जारी नोटिफिकेशन के आधार पर प्रदेश में केवल 12वीं कक्षा की परीक्षाएं आयोजित होंगी। दसवीं कक्षा के लिए कोई परीक्षा यहां आयोजित नहीं की जाएगी।
बोर्ड परीक्षाएं स्थगित होने के बाद से ही अभिभावक और छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षाओं के लिए चिंतित थे। सीबीएसई की वेबसाइट पर लगातार छात्र और अभिभावक परीक्षाओं को लेकर सवाल कर रहे थे। मंगलवार को मानव संसाधन विकास मंत्री के फेसबुक लाइव कार्यक्रम में भी यह प्रश्न बार-बार पूछा जा रहा था कि स्थगित बोर्ड परीक्षाएं कब आयोजित होंगी। आखिरकार सीबीएसई ने कक्षा दस और बारहवीं कक्षा की शेष बोर्ड परीक्षाएं एक से 15 जुलाई के बीच आयोजित करने का निर्णय लिया है। ऐसे में लंबे समय से परीक्षा तिथि का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए यह राहत भरी खबर है।
सीबीएसई के क्षेत्रीय निदेशक रणबीर सिंह ने कहा कि केंद्र की ओर से स्थगित बोर्ड परीक्षाएं एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। हालांकि, अभी निश्चित परीक्षा कार्यक्रम जारी नहीं किया गया। रणबीर सिंह ने कहा कि लॉक डाउन के चलते मार्च माह में सरकार के आदेशानुसार सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। अब नए परीक्षा कार्यक्रम के हिसाब से सभी जिलों में केंद्र तैयार कर परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएंगी। प्रदेश में केवल इंटरमीडिएट के छात्रों की परीक्षा होनी है।
यह भी पढ़ें: डीएवी पीजी कॉलेज की आंतरिक परीक्षाएं होंगी ऑनलाइन, पढ़िए
इंटरमीडिएट के इन विषयों की होगी परीक्षाजियोग्राफी, कंप्यूटर साइंस (ओल्ड एवं न्यू), हिंदी (कोर एवं इलेक्टिव), सोशलॉजी, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (ओल्ड, न्यू), बायो टेक्नोलॉजी, बिजनेस स्टडीज, होम साइंस।
यह भी पढ़ें: एआइएपीजीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, उम्मीदवार इस वेबसाइट पर करें ऑनलाइन आवेदन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।