Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

CBSE Board Result 2023: 10वीं के नतीजे जारी, देहरादून रीजन में 90.61 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्‍तीर्ण

CBSE Board Result 2023 सीबीएसई ने शुक्रवार की दोपहर 12वीं कक्षा के साथ ही 10वीं कक्षा का रिजल्ट भी घोषित कर दिया है। बीते वर्ष के परिणाम से इस वर्ष का परिणाम 5.38 प्रतिशत घटा है।इससे पहले बोर्ड ने 12वीं कक्षा का रिजल्‍ट जारी किया था।

By Jagran NewsEdited By: Nirmala BohraUpdated: Fri, 12 May 2023 02:17 PM (IST)
Hero Image
CBSE Board Result 2023: सीबीएसई ने शुक्रवार को 10वीं कक्षा का रिजल्ट भी घोषित कर दिया है।

टीम जागरण, देहरादून : CBSE Board 10th Result 2023: सीबीएसई ने शुक्रवार की दोपहर 12वीं कक्षा के साथ ही 10वीं कक्षा का रिजल्ट भी घोषित कर दिया है। वहीं दसवीं के परिणामों में देहरादून रीजन 90.61 प्रतिशत के साथ 14वें नंबर पर है।

यहां देखें रिजल्ट

  • https://www.cbse.gov.in/
  • http://www.results.nic.in/
  • https://results.digilocker.gov.in/
  • https://umang.gov.in
  • आप उमंग ऐप पर जाकर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। यह एप एंड्रॉयड और आइओएस दोनों ही मोबाइल पर सपोर्ट करता है।

इस साल मेरिट लिस्‍ट नहीं

वहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कहा कि छात्रों के बीच अस्वास्थ्यकर प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए बोर्ड के पहले के निर्णय के अनुसार, सीबीएसई द्वारा कोई योग्यता सूची घोषित नहीं की जा रही है।

इसके अलावा, बोर्ड प्रथम, द्वितीय या तृतीय श्रेणी भी प्रदान नहीं कर रहा है। हालांकि बोर्ड उन 0.1% छात्रों को योग्यता प्रमाण पत्र जारी करेगा, जिन्होंने विषयों में उच्चतम अंक प्राप्त किए हैं।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें