Move to Jagran APP

CBSE Exam 2023: 12वीं का हिंदी का पेपर आज, देहरादून रीजन से 92 हजार छात्र-छात्राएं देंगे परीक्षा

CBSE Exam 2023 देहरादून रीजन से 92 हजार 265 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। सुबह 1030 बजे से शुरू होने वाली इस परीक्षा के लिए छात्रों को 10 बजे से पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना होगा। डेटशीट पूर्व में ही बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।

By Sumit kumarEdited By: Nirmala BohraUpdated: Mon, 20 Feb 2023 07:05 AM (IST)
Hero Image
CBSE Exam 2023: देहरादून रीजन से 92 हजार, 265 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे।
जागरण संवाददाता, देहरादून: CBSE Exam 2023: सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) की बोर्ड परीक्षा के अंतर्गत सोमवार को 12वीं का हिंदी का पेपर होगा। देहरादून रीजन से 92 हजार, 265 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। सुबह 10:30 बजे से शुरू होने वाली इस परीक्षा के लिए छात्रों को 10 बजे से पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना होगा। इसके बाद मुख्य गेट बंद कर दिया जाएगा।

15 फरवरी से शुरू हो चुकी बोर्ड परीक्षा

पांच अप्रैल तक चलने वाली सीबीएसई की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो चुकी है। सोमवार को मुख्य विषय के तहत 12वीं का हिंदी का पेपर होगा। परीक्षा सुबह 10:30 बजे शुरू होगी, लेकिन छात्रों को परीक्षा केंद्र में एक घंटे पहले पहुंचना होगा।

सीबीएसई के देहरादून रीजन में उत्तराखंड के सभी जनपदों के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बदायूं, बिजनौर, ज्योतिबाफुले नगर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर व संभल जिले में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 12वीं में कुल 92 हजार, 265 छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठेंगे।

इनमें 53 हजार 757 छात्र, जबकि 38 हजार 508 छात्राएं हैं। सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी डा. रणबीर सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा के दौरान विशेष रूप से समय प्रबंधन पर ध्यान देने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि परीक्षा की डेटशीट पूर्व में ही बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।

इन बातों का रखें विशेष ध्यान

  • छात्र-छात्राएं परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से कम से एक एक घंटा पहले पहुंच जाएं।
  • छात्रों को स्कूल ड्रेस में आना अनिवार्य है। साथ ही एडमिट कार्ड व स्कूल का आइकार्ड लाना जरूरी है।
  • अपने पास किसी भी तरह की अनुचित सामग्री न रखें। इलेक्ट्रानिक सामान, डिजिटल वाच का उपयोग भी प्रतिबंध रहेगा।
  • छात्र अपने साथ पानी की बोतल ला सकते हैं, लेकिन यह पारदर्शी होनी चाहिए।
  • परीक्षा कक्ष में घड़ी लगी होगी, जिससे छात्रों को समय प्रबंधन को लेकर परेशानी नहीं होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।