Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

CBSE Result 2023: उत्‍तराखंड में अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के आधे छात्र फेल, सुविधा संपन्न निजी स्‍कूल भी पिछड़े

CBSE Result 2023 सीबीएसई की मान्यता वाले प्रदेश के 186 अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के 12वीं के आधे छात्र ही परीक्षा में पास हो सके। केंद्रीय विद्यालय देहरादून संभाग के स्कूलों का प्रदर्शन इस बार भी उत्कृष्ट रहा। हालांकि 12वीं कक्षा के पासिंग प्रतिशत में गिरावट दर्ज गई है।

By Jagran NewsEdited By: Nirmala BohraUpdated: Sat, 13 May 2023 11:47 AM (IST)
Hero Image
CBSE Result 2023: अटल विद्यालयों का 10वीं का परिणाम भी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा।

जागरण संवाददाता, देहरादूनः CBSE Results 2023: जिन अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के दम पर राज्य सरकार छात्रों को उच्चकोटि की शिक्षा देने का दंभ भर रही है, वह अपने पहले ही पायदान पर औंधे मुंह गिरते दिख रहे हैं। सीबीएसई की मान्यता वाले प्रदेश के 186 अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के 12वीं के आधे छात्र ही परीक्षा में पास हो सके। अटल विद्यालयों का 10वीं का परिणाम भी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा।

राज्य में अटल उत्कृष्ट विद्यालयों की संख्या 189 है। इनमें से 186 को सीबीएसई की मान्यता मिल चुकी है। इन विद्यालयों की स्थापना का यह उद्देश्य था कि छात्रों को हिंदी के साथ अंग्रेजी माध्यम में उच्चकोटि की शिक्षा दी जा सके। सीधे तौर पर कहें तो यह स्कूल निजी स्कूलों की प्रतिस्पर्धा के बीच सामान्य छात्रों को उसी श्रेणी की शिक्षा देने के लिए स्थापित किए गए हैं। ऐसे स्कूलों में प्रधानाचार्यों समेत शिक्षकों को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है। साथ ही संशाधनों के मामले में भी इन्हें उन्नत बनाया गया है।

दूसरी तरफ इन स्कूलों के बूते सरकार ने रिवर्स पलायन के ख्वाब भी देखे। सभी तरह की तैयारी और औपचारिकताओं के साथ यहां के 10वीं और 12वीं के छात्र सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में बैठे। परीक्षा परिणाम से पहले माध्यमिक शिक्षा विभाग अटल विद्यालयों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा था। जब परिणाम आया तो पता चला कि अटल विद्यालयों का प्रदर्शन देहरादून रीजन के अन्य सभी श्रेणी के स्कूलों में सबसे पीछे हैं।

अटल उत्कृष्ट विद्यालयों की स्थिति

  • 12वीं परीक्षा -परिणाम
  • कुल पंजीकृत छात्र - 12,759
  • परीक्षा में बैठे छात्र- 12,534
  • पास छात्र -6454
  • पास प्रतिशत -51.49
  • 10वीं परीक्षा -परिणाम
  • कुल पंजीकृत छात्र- 8626
  • परीक्षा में बैठे छात्र- 8499
  • पास छात्र- 5141
  • पास प्रतिशत- 60.49

अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के उम्मीद से कम रहे परीक्षा परिणाम को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की जाएगी। क्योंकि, इन विद्यालयों का नोडल मुख्य शिक्षा अधिकारियों को बनाया गया था। रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद परीक्षा परिणाम का उचित विश्लेषण किया जा सकेगा।

-एसबी जोशी, संयुक्त निदेशक (माध्यमिक शिक्षा)

अटल उत्कृष्ट विद्यालयों का परीक्षा परिणाम बताता है कि विद्यालयी शिक्षा व्यवस्था में उचित प्रबंधन का अभाव है। विभाग को इस पर गंभीरता से मनन करना होगा। साथ ही विभिन्न नीतिगत निर्णय लेकर व्यवस्था को बेहतर बनाना होगा।

-डा अंकित जोशी, अध्यक्ष, राजकीय शिक्षक संघ

परिणाम में पिछड़े सुविधा संपन्न निजी विद्यालय

वहीं सीबीएसई के इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में देहरादून रीजन में जवाहर नवोदय, राजीव गांधी नवोदय व केंद्रीय विद्यालयों का दबदबा रहा। उत्तीर्ण प्रतिशत में ये विद्यालय बीस साबित हुए, जबकि सुविधा संपन्न कहे जाने वाले निजी विद्यालय इस दौड़ में पिछड़ गए। अटल उत्कृष्ट विद्यालयों की स्थिति भी खराब रही।

सीबीएसई के देहरादून रीजन में उत्तराखंड के 13 और उत्तर प्रदेश के आठ जनपद समाहित हैं। बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों पर नजर डालें तो निजी विद्यालयों की संख्या अधिक है। सुविधाओं के लिहाज से निजी विद्यालय अधिक संपन्न भी हैं, लेकिन अभिभावकों से मोटी फीस वसूलने वाले ये विद्यालय उत्तीर्ण प्रतिशत में पीछे हैं।

जबकि, दून में अधिकांश निजी विद्यालय एजुकेशन हब की पहचान को बखूबी भुना रहे हैं। कुछ ही विद्यालय हैं, जिनकी वजह से साख बची है। वरना बाकी विद्यालयों के लिए यही कहा जाएगा कि ऊंची दुकान और फीके पकवान। तुलनात्मक रूप से केंद्रीय विद्यालय कहीं बेहतर स्थिति में हैं।

जबकि, सुविधा के मामले में इन्हें निजी विद्यालयों से कमतर आंका जाता है। राजीव गांधी और जवाहर नवोदय विद्यालय का परीक्षा परिणाम भी अच्छा रहा। सीमित छात्र संख्या वाले तिब्बती स्कूल भी अच्छा परिणाम देने में कामयाब हुए।

रीजन में रहा ऐसा प्रदर्शन

  • इंटरमीडिएट संस्थान, उत्तीर्ण प्रतिशत
  • जवाहर नवोदय विद्यालय, 98.96
  • सेंट्रल तिब्बतन स्कूल एसोसिएशन, 97.19
  • शासकीय स्कूल, 96.24
  • केंद्रीय विद्यालय, 94.92
  • राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, 90.03
  • निजी स्कूल, 84.05
  • अटल उत्कृष्ट विद्यालय, 51.49
  • हाईस्कूल संस्थान, उत्तीर्ण प्रतिशत
  • जवाहर नवोदय विद्यालय, 99.40
  • केंद्रीय विद्यालय, 98.94
  • राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, 97.50
  • सेंट्रल तिब्बतन स्कूल एसोसिएशन, 95.54
  • शासकीय स्कूल, 95.37
  • निजी स्कूल, 93.12
  • अटल उत्कृष्ट विद्यालय, 60.49

केंद्रीय विद्यालय : 10वीं में सुधरा प्रदर्शन, 12वीं में गिरावट

केंद्रीय विद्यालय देहरादून संभाग के स्कूलों का प्रदर्शन इस बार भी उत्कृष्ट रहा। हालांकि, 12वीं कक्षा के पासिंग प्रतिशत में गिरावट दर्ज गई है। वहीं 10वीं कक्षा के प्रदर्शन में सुधार हुआ है।

12वीं के कुल 44 स्कूलों में पासिंग प्रतिशत 95.81 रहा, जो कि बीते वर्ष की तुलना में डेढ़ प्रतिशत कम है। जबकि, 10वीं का पासिंग प्रतिशत (99.12) पिछले वर्ष की तुलना में 1.21 प्रतिशत अधिक दर्ज किया गया। केवि ओएनजीसी की अंजू फरस्वाण ने 97.90 प्रतिशत के साथ संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

देहरादून संभाग में 12वीं कक्षा में कुल 4127 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। इनमें से 3954 विद्यार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए और 139 बच्चों की कंपार्टमेंट आई है। संभाग का पास प्रतिशत 95.81 रहा, जिसमें कुल 15 विद्यालयों का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। कक्षा 10 के 45 केंद्रीय विद्यालयों में कुल 3542 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इनमें से कुल 3511 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए और 31 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है। संभाग का 10वीं का पास प्रतिशत 99.12% रहा।

संभाग में कुल 28 विद्यालयों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। संभाग में कक्षा 12 में केवि ओएनजीसी की अनु फरस्वाण 97.90 प्रतिशत के साथ प्रथम, केवि आइएमए के अक्षय शर्मा 97.70 प्रतिशत के साथ दूसरे और केवि राजगढ़ी उत्तरकाशी के अंशुमन ने 97.60 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा कक्षा 10वीं में केवि रुड़की नंबर एक की प्रिया और केवि रायवाला की सान्वी कुंवर 97.8 प्रतिशत के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें