Move to Jagran APP

सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने कहा- भारत की सीमा में नहीं बसा कोई चीन का गांव

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने कहा कि भारत की सीमा में नहीं बसा कोई चीन का गांव। उन्‍होंने कहा कि सीमाओं पर सेना की नजर है। पर्वतीय गांवों में पलायन रोकने को सुविधाएं बढ़ाने की जरूरत।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Tue, 09 Nov 2021 08:58 PM (IST)
Hero Image
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने कहा कि भारत की सीमा में नहीं बसा कोई चीन का गांव।
राज्य ब्यूरो, देहरादून। चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने स्पष्ट किया है कि भारतीय सीमा के भीतर दूसरे देश के लोग नहीं बसे हैं। उन्होंने कहा कि हमें पता है हमारी सरहद कहां तक है। हमने अपनी सरहदों की देखभाल अच्छे तरीके से की हुई है। हमने यहां किसी को बसने नहीं दिया है। उत्तराखंड के बाराहोती में चीनी घुसपैठ पर उन्होंने कहा कि चीन जहां तक अपनी सरहद समझता है वहां तक आता है। इसकी रिपोर्ट भी बाहर आ जाती है। हमारी सेना भी बाराहोती में जहां तक अपनी सरहद समझती है वहां तक जाती है। हालांकि, इसकी कोई रिपोर्ट बाहर नहीं आती।

सीडीएस जनरल रावत मंगलवार को उत्तराखंड के स्थापना दिवस के अवसर पर राजभवन में आयोजित स्वल्पाहार कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से अनौपचारिक में अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सीमा के भीतर चीनी गांव बसने के संबंध में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि क्या अमेरिका को पता है कि भारत की सरहद कहां तक है। क्या चीन को पता है कि भारत की सरहद कहां है। हमें पता है कि हमारी सरहद कहां तक है। हमने अपनी सीमा में किसी को बसने नहीं दिया है।

उन्होंने प्रदेश में नए भर्ती केंद्र खोलने की संभावनाओं पर साफ किया कि यहां पहले से ही पांच भर्ती केंद्र खुले हुए हैं। इनमें चार पर्वतीय क्षेत्रों में और एक मैदानी क्षेत्र में हैं। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन रोकने को पर्वतीय क्षेत्रों में भर्ती केंद्र बनाए गए हैं। जनरल रावत ने सीमांत क्षेत्रों में पलायन पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र में शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत कर पलायन रोका जा सकता है। उन्होंने पर्वतीय क्षेत्रों में हेलीपैड और एडवांस लैंडिंग पैड खोलने की जरूरत पर भी जोर देते हुए कहा कि इससे न केवल पर्वतीय क्षेत्रों के निवासियों को आपात स्थिति में सहायता मिलेगी बल्कि पर्यटकों की भी आमद होगी। इस पर विशेष फोकस रखना होगा। उन्होंने राज्यवासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश में उन्नति और विकास हो रहा है।

यह भी पढ़ें:- राज्‍यपाल ने उत्‍तराखंड के 16 मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।