Dhanteras 2024: धनतेरस पर आज एक घंटा 42 मिनट रहेगा पूजन का मुहूर्त, इस तरह करें पूजा
धनतेरस के पावन पर्व पर हम आपके लिए लाए हैं खरीदारी परंपराओं और अनुष्ठानों का एक संपूर्ण मार्गदर्शक। धनतेरस पर नए वाहन घर सोना चांदी बर्तन कपड़े धनिया झाडू खरीदने का है महत्व है। बाजारों में धनतेरस की खास तैयारियां हैं। धनतेरस पर भगवान कुबेर व आयुर्वेद के प्रणेता भगवान धनवंतरि की पूजा की जाती है। इस बार एक घंटा से अधिक का शुभ मुहुर्त है।
जागरण संवाददाता, देहरादून। खुशी और प्रेम के साथ रिश्तों में मिठास घोलने वाला दीपोत्सव आज धनतेरस के साथ शुरू हो गया है। आज धन के भगवान धन्वंतरि, मां लक्ष्मी व कुबेर की पूजा होगी। बुधवार को नरक चतुदर्शी, 31 को दीपावली मनाई जाएगी। इसे लेकर लोगों में इस पर्व को मनाने के लिए खासा उत्साह दिख रहा है।
पूरी तरह से गुलजार बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ी रही। बर्तन, ज्वेलरी बाजार, सजावटी सामान, इलेक्ट्रानिक्स, मिट्टी बर्तन, पूजा सामग्री, मिठाई, खील बतासे आदि दुकानों पर खूब खरीदारी की। दुकानों में लगी भीड़ से कारोबारियों के चेहरे भी खिल उठे। उनका कहना है कि अन्य वर्षों के मुकाबले इस बार कारोबार बेहतर रहने की उम्मीद है।
लेजर प्रिंटिंग वाले बर्तन हैं खास
धर्मपुर स्थित महालक्ष्मी मेगा स्टाेर के स्वामी हिमांशु ने बताया कि हर वर्ग और बजट को ध्यान में रखते हुए बर्तन हैं। त्योहार पर अधिकांश लोग दूसरों को गिफ्ट देने के लिए पांच, सात, 11 बर्तनों का सेट देना पसंद करते हैं। इसलिए इसी अनुसार गिफ्ट तैयार किए गए हैं। स्टील, पीतल, तांबा, क्राकरी, डिनर सेट, कापर आइटम, गिलास सेट, बास्केट खास हैं। ग्राहकों का क्रेज जिस कदर नजर आ रहा इससे आज आज धनतेरस पर कारोबार बेहरत होने की उम्मीद है।चांदी की मूर्तियां व ज्वेलरी की एडवांस बुकिंग
धनतेरस पर भीड़ के बीच पसंदीदा मूर्तियां व ज्वेलरी लेने में परेशानी ना हो इसलिए एडवांस बुकिंग के लिए लोग ज्वेलरी दुकान पहुंचे। युवा सर्राफा मंडल देहरादून के अध्यक्ष सुमित गोयल ने बताया कि बेहतर कारोबार चल रहा है। इस बार दुकानों में विभिन्न डिजाइन में चांदी की मूर्तियां, बर्तनों में चम्मच, कटोरी, गिलास उपलब्ध हैं। आने वाले दिनों में चांदी में तेजी आएगी ऐसे में लोग अभी से मूर्तियों की अधिक मांग कर रहे हैं। धनतेरस के दिन आकर सीधा ज्वेलरी खरीद सकें इसलिए अभी से एडवांस बुकिंग दे दी है।
पटाखा बाजार में ग्रीन पटाखे की मांग अधिक
पर्यावरण की सुरक्षा व लोग में बढ़ती जागरूकता को देखते हुए बाजार में इस बार दुकानदारों ने भी ग्रीन पटाखे के काउंटर लगा दिए हैं। ये शोर और धुंआ कम से कम करते हैं। धर्मपुर में पटाखे की दुकान लगाने वाले विशाल ने बताया कि ग्राहकों में जिस तरह से दीपावली से तीन से चार दिन पहले खरीदारी का क्रेज रहता था वह इस बार नहीं है। सुबह से काउंटर पर एक दो करके ग्राहक पहुंच रहे हैं। उन्होंने सभी तरह के ग्रीन पटाखे रखे हैं, जिसमें काक ब्रांड के पटाखे अधिक संख्या में हैं। आजकल में खरीदारी की उम्मीद है।सजने लगी विभिन्न क्षेत्रों में दीये की दुकान
झंडा बाजार, हनुमान चौक, सहारनपुर चौक, किशनगर चौक, प्रेमनगर समेत विभिन्न क्षेत्रों में मिट्टी के दीये की दुकानें लगाई गई हैं। जिन्हें आज से सजाया जाएगा। भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गनाइजेशन के जिलाध्यक्ष विनय प्रजापति ने बताया कि कुछ वर्षों से मिट्टी के दीयों की मांग बढ़ी है, इसलिए इसमें विभिन्न डिजाइन व रंगीन दीये भी तैयार किए हैं। खरीदारी जितनी अधिक होगी कुम्हारों की मेहनत भी रंग लाएगी। इसके अलावा लक्ष्मी गणेश की विभिन्न डिजाइनों में मूर्ति भी उपलब्ध हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।