अपनी राजनीति को चमकाने के लिए विपक्ष नहीं चलने दे रहा सदन: नाइक
केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि विपक्ष को मोदी सरकार के विकास कार्य रास नहीं आ रहे हैं।
ऋषिकेश, [जेएनएन]: केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक ने कहा कि केंद्र सरकार देश हित में कार्य कर रही है। लेकिन विपक्षी दलों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे विकास कार्य रास नहीं आ रहे हैं। यही वजह है कि समय-समय पर विपक्ष संसद से सड़क तक लोगों को गुमराह करने में लगा है।
शीशम झाड़ी स्थित श्री स्वामी नारायण आश्रम में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में भाग लेने के बाद केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक ने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक ने कहा कि विपक्षी दलों द्वारा बनाए जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में मोर्चे का केंद्र सरकार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। क्योंकि प्रधानमंत्री देश हित में कार्य कर रहे हैं, जिसका प्रभाव भारत में ही नहीं विदेशों में भी देखने को मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि भारत की संसद को विपक्षी दलों ने चलने से रोका है। जिसकी वजह से अभी तक करोड़ों रुपए का नुकसान भारत सरकार को हो चुका है। क्योंकि इसमें एक भी विकास कार्य को लेकर प्रस्ताव पारित नहीं हो पा रहा। उन्होंने ये भी कहा कि यह बड़े ही शर्म की बात है कि विपक्षी अपनी राजनीति को चमकाने के लिए संसद को नहीं चलने दे रहे हैं। उन्होंने कहा भारत सरकार लोगों के स्वास्थ्य के प्रति काफी चिंतित है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक भारतवासी को स्वस्थ रखने के लिए उनके इंश्योरेंस की व्यवस्था की जा रही है। इस दिशा में उनका आयुष विभाग बहुत तेजी के साथ कार्य कर रहा है।
आपको बता दें स्वामी नारायण आश्रम में गुजरात के विख्यात श्रीमद्भागवत कथा व्यास शास्त्री हरी प्रकाश द्वारा की जा रही है। जिसमें गुजरात सरकार की कैबिनेट मंत्री डॉ अलसीपन सियाल सहित कई विधायक प्रतिभाग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल-दिल्ली से चार गुना कम है उत्तराखंड के विधायकों का वेतन
यह भी पढ़ें: थराली विधानसभा उपचुनाव पर टिकीं कांग्रेस की नजरें
यह भी पढ़ें: समय पर निकाय चुनाव नहीं कराना चाहती है सरकार: हरीश रावत