Move to Jagran APP

चेन स्नेचर और पर्स लुटेरों का सॉफ्ट टारगेट बना दून शहर Dehradun News

दून चेन स्नेचरों और पर्स लुटेरों का सॉफ्ट टारगेट बन गया है। बुधवार को तीन घंटे में दो चैन स्नैचिंग की घटना के बाद अब पलटन बाजार में एक युवती का पर्स बदमाश ले उड़ा।

By Edited By: Updated: Sat, 13 Jul 2019 12:30 PM (IST)
Hero Image
चेन स्नेचर और पर्स लुटेरों का सॉफ्ट टारगेट बना दून शहर Dehradun News
देहरादून, जेएनएन। दून चेन स्नेचरों और पर्स लुटेरों का सॉफ्ट टारगेट बन गया है। बुधवार को नेहरू कॉलोनी में तीन घंटे के भीतर दो महिलाओं से चेन स्नेचिंग की वारदात हुई, वहीं शुक्रवार को पलटन बाजार में खरीदारी को गई युवती का पर्स लेकर बदमाश फरार हो गया। 

बता दें कि दून में चेन स्नेचिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार की शाम मोहन पांडेय निवासी बद्री विहार लेन नंबर दो मोथरोवाला की मां इंदिरा देवी पांडेय पत्नी स्व. पीडी पांडेय तरुण विहार में एक परिचित के घर जा रही थीं। सौ मीटर की दूरी तक वह गई थीं कि पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर उनके गले से चेन छीन ली। 

वहीं, इसके तीन घंटे के भीतर वीरेंद्र खंतवाल निवासी मोहकमपुर माजरी माफी की मां विद्या देवी के गले से चेन छीन ली। वह घर के बाहर बरामदे में बैठी थीं। अब पलटन बाजार में खरीदारी को गई मोनिका रावत का पर्स एक उचक्का ले उड़ा। 

मोनिका ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह घोसी गली में श्रृंगार प्रसाधन की दुकान पर खरीदारी कर रही थी। पर्स स्कूटी के हैंडल में ही टांग दिया था। ऐसे में सवाल उठता है कि जब पुलिस दिन में घटित होने वाली वारदातों को रोक पाने में नाकाम हो रही है तो रात में होने वाली चोरियों को कैसे रोकेगी। 

धरपकड़ के हो रहे प्रयास 

एसपी सिटी श्वेता चौबे के मुताबिक, नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में हुई चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। पलटन बाजार में पर्स उड़ाने की घटना की जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें: तीन घंटे के भीतर दो बुजुर्ग महिलाओं से चेन स्नेचिंग Dehradun News

यह भी पढ़ें: सोने के आभूषण चोरी में मैनेजर को पुलिस तलाशती रही दून में, आरोपित भागा नेपाल Dehradun News

यह भी पढ़ें: तिब्बती महिला का पर्स छीनकर भागा प्रेमी युगल, पुलिस ने किया गिरफ्तार Dehradun News

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।