फरार लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को वारदात का इंतजार
घंटाघर में मेरठ के सर्राफ पिता-पुत्र और चाटवाली गली में वरिष्ठ नागरिक से हुई लूट की वारदातों में फरार आठ बदमाशों को पकड़ने की चुनौती अभी बरकरार है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Sat, 15 Dec 2018 12:57 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। घंटाघर में मेरठ के सर्राफ पिता-पुत्र और चाटवाली गली में वरिष्ठ नागरिक से हुई लूट का पुलिस ने आनन-फानन में खुलासा तो कर दिया है, लेकिन इन दोनों वारदातों में फरार आठ बदमाशों को पकड़ने की चुनौती अभी बरकरार है। फिलहाल पुलिस का फोकस इन दिनों फाइनेंस कंपनी में हुई लूट के पर्दाफाश पर है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को दून पुलिस फिर कोई वारदात होने का इंतजार कर रही है।
बता दें कि मेरठ के सर्राफ पिता-पुत्र से 13 नवंबर को हुई 15 लाख के सोने-चांदी के आभूषणों की लूट के आरोपित ईरानी गैंग के छह सदस्यों में से केवल एक की ही गिरफ्तारी हुई है। इस वारदात में शामिल पांच अन्य बदमाश भूमिगत हैं, जिनके बारे में पुलिस के पास कोई लीड नहीं है। वारदात में गिरफ्तार सदस्य जाफर के पास से पुलिस को दस हीराजडि़त अंगूठियां तो मिल गई, लेकिन अभी आठ से दस लाख रुपये का माल बरामद नहीं हो सका है। वहीं, चाटवाली गली में बीएसएनएल के सेवानिवृत्त कर्मचारी नरेंद्र आहूजा से छह दिसंबर को हुई 1.15 लाख रुपये की लूट में आरोपित मुरादाबाद के शेख गैंग के चार में से एक सदस्य को गिरफ्तार किया जा सका है। उसके पास से महज आठ हजार रुपये की नगदी बरामद हुई है। शेष रकम की बरामदगी बाकी होने के साथ फरार तीन बदमाशों को पकडऩे की भी चुनौती बरकरार है।
सर्राफ पिता-पुत्र से लूट के वांछित
जहीर अली (गैंग लीडर) निवासी रेलवे कॉलोनी, ईरानी बस्ती, थाना संभाजीनगर, परली महाराष्ट्र, अमजद अली, मोहसिन अली, इकबाल निवासी ईरानी मोहल्ला, बदरूद्दीन कॉलोनी छिदरी रोड बीदर कर्नाटक व तालिब उर्फ सन्नाटा निवासी ईरानी गली शिवजी नगर थाना संभाजी नगर परली महाराष्ट्र।
चाटवाली गली लूटकांड के वांछित
- महबूब उर्फ गटुवा (गैंग लीडर) निवासी कांठ की पुलिया, चौकी तहसील थाना नागफनी, मुरादाबाद
- राजा पुत्र निवासी सबजरखां वाली गली, मोहल्ला दर्जियान, थाना नागफनी, मुरादाबाद
- शोएब निवासी खिन्नी बाली जियारत के पास, मोहल्ला सराय खालसा, थाना सिविल लाइन, मुरादाबाद
बोले अधिकारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- अजय रौतेला (डीआइजी) का कहना है कि दोनों वारदातों के फरार बदमाशों की धरपकड़ को टीमें लगी हैं। इसके साथ आरोपितों के खिलाफ जल्द ही कुर्की की भी कार्रवाई आरंभ कर दी जाएगी।
- निवेदिता कुकरेती (एसएसपी) का कहना है कि बदमाशों की पहचान के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं। कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिली है, जिस पर टीमों को टास्क सौंपा गया है।