Move to Jagran APP

बदलेगा मौसम का रंग, पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी के आसार

मौसम विभाग के अनुसार उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ ही पर्वतीय इलाकों में हल्की बौछारें पड़ सकती हैं।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 05 Apr 2019 01:13 PM (IST)
बदलेगा मौसम का रंग, पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी के आसार
देहरादून, जेएनएन। प्रदेश में शुक्रवार को मौसम रंग बदल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ ही पर्वतीय इलाकों में हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। हालांकि गुरुवार को मौसम साफ रहा और पारे की रफ्तार में भी वृद्धि हुई है। इस बीच केदारनाथ में फिर बर्फबारी हुई, जबकि बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में बादल छाए रहे।

गुरुवार को दिनभर चटख धूप से गरमी बढऩे लगी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक पारे में उछाल जारी है। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री अधिक है, वहीं न्यूनतम तापमान में भी इजाफा हुआ है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा को संबोधित करने देहरादून पहुंच रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार देहरादून में मौसम साफ रहेगा। 

प्रमुख शहरों का तापमान

शहर------------अधि------------न्यूनतम

देहरादून--------33.4------------17.9

मसूरी-----------20.8------------13.0

नई टिहरी------22.4------------13.1

हरिद्वार--------32.3------------15.0

उत्तरकाशी------31.5------------13.0

जोशीमठ--------23.3------------11.8

अल्मोड़ा---------28.4------------10.4

नैनीताल---------22.2------------14.0

पंतनगर----------33.4------------17.0

पिथौरागढ़--------26.2------------11.4

मुक्तेश्वर---------23.6------------11.1

चम्पावत----------24.8------------11.0

यह भी पढ़ें: देहरादून में हल्के बादल दे सकते हैं गर्मी से राहत, छह अप्रैल से बढ़ेगा तापमान

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।