Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Char Dham Yatra 2024: केदारनाथ के लिए इस साल भी खासा उत्‍साह, महज दो दिन में इतने यात्रियों ने कराया पंजीकरण

kedarnath Yatra 2024 हेलीकाप्टर से केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए जाने के इच्छुक तीर्थ यात्री 19 अप्रैल से बुकिंग करा सकेंगे। वहीं चार धाम यात्रा व हेमकुंड साहिब के लिए आनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने के दो दिनों में ही कुल मिलाकर अभी तक 482231 यात्रियों ने तीर्थ यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है। केदारनाथ धाम के लिए अब तक कुल 163618 यात्रियों ने पंजीकरण किया है।

By Jagran News Edited By: Nirmala Bohra Updated: Wed, 17 Apr 2024 06:59 AM (IST)
Hero Image
Char Dham Yatra 2024: अभी तक 4,82,231 यात्रियों ने कराया पंजीकरण

जागरण संवाददाता, देहरादून : Kedarnath Dham Yatra Registration: चार धाम यात्रा व हेमकुंड साहिब के लिए आनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने के दो दिनों में ही केदारनाथ धाम के लिए 1,63,618 यात्रियों ने पंजीकरण किया है।

जबकि बदरीनाथ धाम के लिए 1,38,548, यमुनोत्री के लिए 86,312, गंगोत्री के लिए 87,989 और हेमकुंड साहिब के लिए 5,764 यात्रियों ने पंजीकरण कराया है। कुल मिलाकर दोनों दिनों में अभी तक 4,82,231 यात्रियों ने तीर्थ यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है।

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से जारी पंजीकरण बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार शाम चार बजे तक केदारनाथ धाम के लिए 94,075 यात्रियों ने पंजीकरण कराया।

बदरीनाथ धाम के लिए 79,863, गंगोत्री धाम के लिए 51,878 और यमुनोत्री धाम के लिए 50,956 यात्रियों ने यात्रा के लिए पंजीकरण कराया। जबकि हेमकुंड साहिब के लिए 3,068 यात्रियों ने पंजीकरण कराया। मंगलवार को चारों धाम व हेमकुंड साहिब के लिए 2,80,380 यात्रियों ने पंजीकरण कराया।

केदारनाथ हेली सेवा बुकिंग 19 अप्रैल से होगी शुरू

हेलीकाप्टर से केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए जाने के इच्छुक तीर्थ यात्री 19 अप्रैल से बुकिंग करा सकेंगे। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद 19 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से हेली सेवा की बुकिंग खोलने जा रहा है। टिकट सिर्फ https:// heliyatra.irctc.co.in से बुक कराए जा सकेंगे।

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने केदारनाथ घाम के लिए हेली सेवा बुकिंग की तिथि अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है। 19 अप्रैल की दोपहर 12 बजे से टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी। टिकट बुकिंग दस मई से 20 जून और 15 सितंबर से 31 अक्टूबर तक के लिए होगी।

21 जून से 14 सितंबर के बीच बुकिंग के लिए तारीख की घोषणा बाद में जारी की जाएगी। केदारनाथ धाम के लिए हेलीकाप्टर यात्रा फाटा, सिरसी और गुप्तकाशी में बने हेलीपैड से संचालित होगी।

हेली सेवा बुकिंग के दौरान ठगों से रहें सावधान

हेलीकाप्टर से केदारनाथ धाम के दर्शन करने वाले यात्री हेली सेवा बुकिंग के दौरान ठगों से सावधान रहें। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने हेली सेवा बुकिंग के लिए https://heliyatra.irctc.co.in जारी की है। सिर्फ यही वेबसाइट हेलीकाप्टर टिकट बुकिंग के लिए अधिकृत है।

श्रद्धालुओं को टिकट बुकिंग के नाम पर ठगने के लिए ठग मिलते-जुलते नाम वाली वेबसाइट बनाकर रकम हड़प जाते हैं। ऐसे में श्रद्धालु हेली सेवा बुकिंग के दौरान सतर्कता बरतें और पर्यटन विभाग की ओर से जारी वेबसाइट से ही टिकट बुकिंग कराएं।

यात्रा के लिए टिकट सिर्फ https://heliyatra.irctc.co.in से बुक होंगे।