Move to Jagran APP

Chardham Yatra 2024: तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा को जीआरपी के चार थानों में बनेंगे सहायता केंद्र, रास्‍ता बंद होने पर रेलवे स्टेशन पर ही मिलेगी जानकारी

Chardham Yatra 2024 राज्य में चारधाम यात्रा व पर्यटन सीजन प्रारंभ हो चुका है। देश-विदेश से लाखों की संख्या में यात्रियों व श्रद्धालुओं का रेल परिवहन के माध्यम से आवागमन होता है। पुलिस उपमहानिरीक्षक पी रेणुका देवी ने जीआरपी के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए जीआरपी थाना देहरादून हरिद्वार लक्सर और काठगोदाम में पर्यटन पुलिस सहायता केंद्र स्थापित करने के निर्देश जारी किए।

By Soban singh Edited By: Nirmala Bohra Updated: Sun, 05 May 2024 10:14 AM (IST)
Hero Image
Chardham Yatra 2024: मोटर मार्ग अवरुद्ध होने पर पर्यटकों व श्रद्धालुओं को रेलवे स्टेशन पर ही दी जाएगी जानकारी
जागरण संवाददाता, देहरादून : Chardham Yatra 2024: चारधाम यात्रा व पर्यटन सीजन को देखते हुए राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने भी कसरत शुरू कर दी है।

शनिवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक पी रेणुका देवी ने जीआरपी के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए जीआरपी थाना देहरादून, हरिद्वार, लक्सर और काठगोदाम में पर्यटन पुलिस सहायता केंद्र स्थापित करने के निर्देश जारी किए।

उन्होंने कहा कि राज्य में चारधाम यात्रा व पर्यटन सीजन प्रारंभ हो चुका है। देश-विदेश से लाखों की संख्या में यात्रियों व श्रद्धालुओं का रेल परिवहन के माध्यम से आवागमन होता है। इस अवधि में रेलगाड़ियों में अत्यधिक भीड़ को देखते हुए कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जीआरपी को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।

स्थापित किए जा रहे हैं पर्यटन पुलिस सहायता केंद्र

पी रेणुका ने कहा कि प्रदेश के चारों जीआरपी थानों में पर्यटन पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। इनमें प्रशिक्षित कार्मिकों को आठ-आठ घंटे की ड्यूटी के लिए नियुक्त किया जाए।

इसके अलावा चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रियों को यात्रा मार्गों पर पड़ने वाले होटल, धर्मशाला, मंदिर, अस्पताल, बस, टैक्सी, आटो-रिक्शा, आपातकालीन सहायता नंबर के संबंध में जानकारी प्रदान की जाए। यात्रियों व श्रद्धालुओं के प्रति अच्छा व्यवहार रखें और अनुशासन बनाए रखते हुए ड्यूटी में नियुक्त किए जाने वाले पुलिस बल को अच्छी तरह से ब्रीफिंग भी करें।

डीआइजी ने कहा कि पर्वतीय मार्गों पर भू-स्खलन व अन्य कारणों से सड़क और मोटर मार्ग अवरुद्ध हो जाते हैं। बाहर से आने वाले पर्यटकों व श्रद्धालुओं को रेलवे स्टेशन पर ही इसकी जानकारी दी जाए। उन्होंने ट्रेनों में यात्रियों के सामान, मोबाइल की चोरी, जहरखुरानी, मानव तस्करी जैसी घटनाओं को रोकने तथा ट्रेनों एवं रेलवे स्टेशनों में भीड़ को नियंत्रण करने के भी निर्देश दिए। कहा कि रेलवे ट्रैकों पर पेट्रोलिंग, स्टेशन परिसर में चेकिंग, बम निरोधक दस्ता और डाग स्क्वाड की ओर से भी लगातार चेकिंग अभियान चलाएं। सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखें।

अतिरिक्त ट्रेन चलाने व टिकट काउंटर बढ़ाने को भी कहा

डीआइजी ने निर्देश दिए कि स्टेशन में यात्रियों व श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ होने पर रेलवे अधिकारियों से समन्वय बनाकर अतिरिक्त ट्रेन चलाने व टिकट काउंटर स्थापित करने को कहा जाए। स्टेशन व प्लेटफार्म में भगदड़ न हो इसके लिए लाउड हेलर के माध्यम से अनाउंस करें। साथ ही ट्रेनों की छतों, प्रवेश द्वार, इंजन वाले भाग पर यात्रा न करने एवं बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की कार्रवाई के भी निर्देश दिए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।