Chardham Yatra 2024: यात्रीगण ध्यान दें!... चारों धामों में मोबाइल फोन बैन...
Chardham Yatra 2024 चारधाम यात्रा में इस वर्ष पिछले वर्ष से दोगुनी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। लेकिन अब श्रद्धालु परिसर के 200 मीटर के दायरे में मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अभी तक कोई भगदड़ नहीं मची है। फेक न्यूज फैलाना अपराध है। हम इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।
जागरण संवाददाता, देहरादून। Chardham Yatra 2024: चारों धाम केदारनाथ, बदरीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री में मोबाइल फोन पर बैन लगा दिया गया है। श्रद्धालु परिसर के 200 मीटर के दायरे में मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने यह जानकारी दी।
#WATCH | Dehradun | On the arrangements for 'Char Dham Yatra', Uttarakhand Chief Secretary Radha Raturi says, "... This year, double the number of devotees are arriving than last year. The devotees should come only after the registration on the Uttarakhand Tourism website. It… pic.twitter.com/USBy7aPV9k
— ANI (@ANI) May 16, 2024
उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा में इस वर्ष पिछले वर्ष से दोगुनी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु उत्तराखंड पर्यटन की वेबसाइट पर पंजीकरण के बाद ही आएं। इससे व्यवस्थाओं में मदद मिलेगी। मंदिर परिसर के 200 मीटर के दायरे में मोबाइल फोन का इस्तेमाल प्रतिबंधित रहेगा।
फेक न्यूज फैलाना अपराध
कहा कि अभी तक कोई भगदड़ नहीं मची है। फेक न्यूज फैलाना अपराध है। हम इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। हम आप सभी से अपील करते हैं कि यात्रा शुरू करने से पहले मेडिकल क्लीयरेंस सर्टिफिकेट ले लें।
पुलिस ने श्रद्धालुओं को साइबर क्राइम की दी जानकारी
रुद्रप्रयाग: पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम ने चारधाम तीर्थयात्रियों व आम जनमानस को साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने श्रद्धालुओं को साइबर क्राइम से संबंधित पंपलेट्स वितरित कर जागरूक किया। बदरीनाथ हाईवे पर स्थित जवाड़ी पुलिस चौकी में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स प्रभारी निरीक्षक मनोज नेगी ने चारधाम दर्शनों को पहुंचे तीर्थयात्रियों को साइबर क्राइम व ड्रग्स के नशे से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी।उन्होंने लोगों को अनजान क्यूआर कोड स्कैन न करने, अनजान व्यक्तियों के साथ बैंक डिटेल, एटीएम डिटेल जैसी निजी जानकारी साझा न करना, विश्वसनीय साइटों से ही ऑनलाइन खरीददारी करने, ईमेल/मैसेज आदि से मिलने वाले अनजान लिंक पर कभी भी क्लिक न करने, सोशल मीडिया पर टू फेक्टर ऑथेंटिकेशन का प्रयोग करने, सोशल मीडिया पर प्राइवेसी सेटिंग्स को इनेबल रखें व कभी भी निजी जानकारी साझा न करने तथा अंजान बैंक कॉल पर अपनी बैंक खाता संबंधी जानकारी न देने की अपील की।
उन्होंने अंजान फोन कॉल से भी सावधान रहने को कहा। उन्होंने श्रद्धालुओं को साइबर क्राइम से संबंधित जानकारी व पंपलेट वितरित कर जागरूक किया। साथ-साथ एंटी ड्रग्स और ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के स्टीकर चस्पा किए। इस मौके पर आरक्षी कृष्णानंद सेमवाल, विनय पंवार समेत अन्य मौजूद थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।