Move to Jagran APP

Chardham Yatra 2024: आठ मई से इन दो तीर्थनगरों में होंगे आफलाइन रजिस्‍ट्रेशन, अब तक 19 लाख से अधिक श्रद्धालुओं किया ऑनलाइन पंजीकरण

Chardham Yatra 2024 चार धाम यात्रा में पिछले कुछ वर्षों से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। इस बार अब तक 19 लाख से अधिक श्रद्धालु यात्रा में आने के लिए पंजीकरण करा चुके हैं। वहीं अब चार धाम यात्रा के लिए आगामी आठ मई से आफलाइन पंजीकरण हरिद्वार और ऋषिकेश में शुरू हो जाएंगे।

By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra Updated: Sun, 05 May 2024 10:08 AM (IST)
Hero Image
Chardham Yatra 2024: आफलाइन पंजीकरण हरिद्वार और ऋषिकेश में शुरू हो जाएंगे।
जागरण संवाददाता, देहरादून: Chardham Yatra 2024: चार धाम यात्रा के लिए आठ मई से आफलाइन पंजीकरण हरिद्वार और ऋषिकेश में शुरू हो जाएंगे। जिन श्रद्धालुओं ने आनलाइन पंजीकरण नहीं कराया, वह आफलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।

पर्यटन विभाग ने चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत की बैठक कर प्रत्येक धाम से दो पुरोहितों को चुना गया है। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं इन पुरोहितो को अपनी समस्या बता सकते हैं।

साथ ही यह तीर्थ पुरोहित धामों के यात्रा प्रबंधन की वास्तविक स्थिति से पर्यटन विभाग को समय-समय पर अवगत करवाएंगे। साथ ही श्रद्धालुओं की अतिरिक्त सुविधाओं के लिए विभाग को सुझाव देंगे।

19 लाख से अधिक श्रद्धालु करा चुके पंजीकरण

चार धाम यात्रा में पिछले कुछ वर्षों से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। इस बार अब तक 19 लाख से अधिक श्रद्धालु यात्रा में आने के लिए पंजीकरण करा चुके हैं। श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए पर्यटन विभाग ने आनलाइन के साथ-साथ आफलाइन पंजीकरण सुविधा भी शुरू करने का निर्णय लिया।

आठ मई से श्रद्धालु हरिद्वार में राही मोटल और ऋषिकेश में यात्रा पंजीकरण कार्यालय व ट्रांजिट कैंप पर पहुंच कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। प्रत्येक धाम के लिए प्रतिदिन आफलाइन पंजीकरण की सीमा ऋषिकेश में एक हजार और हरिद्वार में 500 निर्धारित की गई है।

अधिकतम तीन दिनों तक का पंजीकरण

श्रद्धालु चार धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए पंजीकरण काउंटरों पर अधिकतम तीन दिनों तक का पंजीकरण करा सकते हैं। इसके अलावा पर्यटन विभाग ने यात्रा को सुगम बनाने के लिए उत्तराखंड चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के पुरोहितों के साथ बैठक की। जिसमें चारों धामों के दो-दो तीर्थ पुरोहितों को चुना गया । यह लोग श्रद्धालुओं की हर संभव मदद करेंगे।

पुरोहितों में यमुनोत्री धाम से पुरषोत्तम उनियाल, अनिरुद्ध उनियाल, गंगोत्री धाम से रंजनीकांत सेमवाल, निखिलेश सेमवाल, केदारनाथ धाम से संतोष त्रिवेदी, पंकज शुक्ला और बदरीनाथ धाम से बृजेश सती व प्रवीन ध्यानी हैं। पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने बताया कि तीर्थ पुरोहितों के समन्वय से यात्रा के दौरान आने वाली समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा भविष्य के लिए बेहतर योजना तैयार करने में सहायता मिलेगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।