Move to Jagran APP

Chardham Yatra 2024 पर आ रहे हैं तो ध्‍यान से सुनें! अगर ऐसा नहीं किया तो बैरियर से ही कर दिए जाएंगे वापस

Chardham Yatra 2024 अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था एपी अंशुमान ने चारधाम यात्रा को लेकर गढ़वाल परिक्षेत्र के समस्त जनपद प्रभारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। विभिन्न राज्यों से चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अलावा सुरक्षा के मद्देनजर धामों के अंदर फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी प्रतिबंधित है। यात्रा के संबंध में भ्रम फैलाने वालों के विरुद्ध तत्काल नियमानुसार कार्रवाई करें।

By Soban singh Edited By: Nirmala Bohra Updated: Fri, 17 May 2024 09:03 AM (IST)
Hero Image
Chardham Yatra 2024: अपर पुलिस महानिदेशक ने गढ़वाल परिक्षेत्र के सभी जनपद प्रभारियों को जारी किए दिशा-निर्देश
जागरण संवाददाता, देहरादून: Chardham Yatra 2024: विभिन्न राज्यों से चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। बिना पंजीकरण यात्रियों को बैरियर से ही वापस किया जाएगा।

अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था एपी अंशुमान ने गुरुवार को चारधाम यात्रा को लेकर गढ़वाल परिक्षेत्र के समस्त जनपद प्रभारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि क्षमता के अनुसार ही श्रृद्धालुओं को धामों की ओर भेजा जाए। क्षमता से अधिक आने वाले श्रद्धालुओं को हरिद्वार, ऋषिकेश एवं अन्य निर्धारित स्थानों पर ही रोकने की व्यवस्था की जाए।

धामों के अंदर फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी प्रतिबंधित

एडीजी ने कहा कि श्रद्धालुओं व आमजनमानस को चारों धाम, यात्रा मार्ग, पार्किंग एवं अन्य यात्रा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएं और चारधाम यात्रा के संबंध में भ्रम फैलाने वालों के विरुद्ध तत्काल नियमानुसार कार्रवाई करें।

इसके अलावा सुरक्षा के मद्देनजर धामों के अंदर फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी प्रतिबंधित है। मंदिर प्रांगणों में फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी करने वालों को चिह्नित किया जाए। धार्मिक स्थलों पर अमर्यादित कार्य करने वालों के विरुद्ध आपरेशन मर्यादा के अंतर्गत नियमानुसार कार्रवाई की जाए।

श्रद्धालुओं के लिए पुलिस ने जारी की एडवायजरी

  • गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम में अत्याधिक भीड़ होने के चलते श्रद्धालु सुविधानुसार स्थानों पर विश्राम करें और भविष्य में चारधाम यात्रा को प्लान करें।
  • पंजीकृत श्रद्धालुओं को ही चारधाम धाम भेजा जा रहा है। अपना व अपने साथियों का पंजीकरण अवश्य करवाएं।
  • पंजीकृत तिथियों पर ही संबंधित धामों की यात्रा करें।
  • बुजुर्ग व्यक्ति अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए आवश्यक दवाएं साथ लेकर यात्रा करें। किसी प्रकार की समस्या होने पर 112 पर काल करें।
  • रात्रि 10 से प्रातः चार बजे तक यात्री वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित है।
  • हेली टिकट धोखाधड़ी से बचें व अधिकृत साइट https://heliyatra.irctc.co.in से ही हेली टिकट बुक कराएं।
  • पुलिस सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 112 पर काल करें।
  • अफवाह से दूर रहें। आवश्यक सूचनाओं के लिए नजदीकी पुलिस सहायता केंद्र एवं थानों से संपर्क करें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।