Move to Jagran APP

Chardham Yatra: चारधाम में पूजा को लेकर देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने जारी की गाइडलाइन, आम यात्रियों को जाने की इजाजत नहीं; पढ़िए पूरी खबर

चारधाम में पूजा को लेकर देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने गाइडलाइन जारी की है। इस संबंध में उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने आदेश जारी कर दिए है। इस दौरान पूजा सांकेतिक रूप से होती रहेगी।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Tue, 04 May 2021 10:51 PM (IST)
Hero Image
चारधाम में पूजा को लेकर देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने जारी की गाइडलाइन।
राज्‍य ब्‍यूरो, देहरादून। Chardham Yatra उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को देखते हुए 14 मई से प्रारंभ होने वाली चारधाम यात्रा स्थगित रखने के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के फैसले के क्रम में उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि, चारधाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री के कपाट तय तिथियों पर खुलेंगे और सीमित संख्या में पुजारी व तीर्थ पुरोहित पूजा-पाठ करेंगे। मंदिरों में कोविड की गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन किया जाएगा। बोर्ड ने इस संबंध में एसओपी (मानक संचालन कार्यविधि) जारी कर दी है। इसके मुताबिक चारधाम के कपाट खुलने पर मंदिर सुबह सात से शाम सात बजे तक ही खुले रहेंगे। मंदिरों में मूर्तियों, घंटियों, प्रतिरूपों, ग्रंथों-पुस्तकों को स्पर्श करने की किसी को अनुमति नहीं होगी।

चारधाम के कपाट खुलने की तिथियां पहले ही घोषित की जा चुकी हैं। यमुनोत्री धाम के कपाट 14 मई, गंगोत्री के 15 मई, केदारनाथ के 17 मई और बदरीनाथ धाम के कपाट 18 मई को शुभ मुहूर्त पर खोले जाने हैं। चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन की ओर से जारी एसओपी के मुताबिक कपाट खुलने के बाद चारधाम में परंपरानुसार पूजा सांकेतिक रूप से चलती रहेगी। इसके लिए रावल, नायब रावल, पुजारी, पंडा पुरोहित, हक-हकूकधारी और बोर्ड के अधिकारी-कर्मचारी ही अनुमन्य होंगे। सभी को कोविड की गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा।

एसओपी के अनुसार चारधाम में प्रवेश द्वार पर प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग होगी और हाथों को सैनिटाइज किया जाएगा। साथ ही मास्क और सुरक्षित दूरी के मानक का पालन अनिवार्य होगा। यदि किसी व्यक्ति में कोई लक्षण नजर आता है तो उसे प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। गर्भ गृह में केवल रावल, पुजारी और संबंधित व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी।

मंदिरों में किसी भी प्रकार का प्रसाद वितरण व टीका लगाने की अनुमति नहीं होगी। भोग आदि के वितरण के समय भी शारीरिक दूरी के मानकों का पालन किया जाएगा। यदि लाइन लगने की स्थिति आती है तो एक-दूसरे के बीच कम से कम छह फीट की दूरी रखी जाएगी। बैठने के स्थानों पर भी यही व्यवस्था रहेगी। मंदिर परिसरों की लगातार सफाई और सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा। मंदिर के अंदर एक ही मैट, दरी, चादर के प्रयोग से पूरी तरह बचा जाएगा।

चारधाम के कपाट खुलने की तिथियां

  • यमुनोत्री :- 14 मई दोपहर 12.15 बजे।
  • गंगोत्री :- 15 मई सुबह 7.31 बजे
  • केदारनाथ :- 17 मई सुबह 5.00 बजे
  • बदरीनाथ :- 18 मई सुबह 4.15 बजे
यह भी पढ़ें-Char Dham Yatra 2021: उत्‍तराखंड में चारधाम यात्रा स्थगित, केवल तीर्थ पुरोहित ही करेंगे नियमित पूजा पाठ;  जानिए और क्‍या बोले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।