Char Dham Yatra की 10 मई से हो रही है शुरुआत, 15 अप्रैल से होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन; यहां मिलेगी सारी जानकारी
Chardham yatra 2024 उत्तराखंड की आर्थिकी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू होने जा रही है। इसके लिए पंजीकरण अनिवार्य होगा। चारों धाम बद्रीनाथ केदारनाथ गंगोत्री व यमुनोत्री के लिए पंजीकरण 15 अप्रैल से प्रारंभ होंगे। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। बद्रीनाथ केदारनाथ व गंगोत्री के कपाट खुलने का मुहूर्त तय हो चुका है।
राज्य ब्यूरो, देहरादून। उत्तराखंड की आर्थिकी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू होने जा रही है। इसके लिए पंजीकरण अनिवार्य होगा। चारों धाम बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री के लिए पंजीकरण 15 अप्रैल से प्रारंभ होंगे। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।
वेबसाइट, एप, टोल फ्री नंबर और वाट्सएप के माध्यम से यात्री पंजीकरण करा सकेंगे। इस बार किसी भी धाम के लिए यात्रियों की संख्या सीमित करने का प्रावधान फिलहाल नहीं रखा गया है।
तय हो गया है कपाट खुलने का मुहूर्त
बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति और गंगोत्री व यमुनोत्री धामों की समितियों का पत्र मिलने के बाद उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद यात्रा के लिए पंजीकरण प्रारंभ करती है। बद्रीनाथ, केदारनाथ व गंगोत्री के कपाट खुलने का मुहूर्त तय हो चुका है, जबकि यमुनोत्री धाम का मुहूर्त 14 अप्रैल को यमुना जयंती के अवसर पर तय होना है।'यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने का मुहूर्त तय होने पर अगले दिन से चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण प्रारंभ कर दिए जाएंगे। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पंजीकरण के लिए चार माध्यम रखे गए हैं।' -सचिन कुर्वे, सचिव पर्यटन
इन माध्यमों से होगा पंजीकरण
- वेबसाइट -- registrationandtouristcare.uk.gov.in
- वाट्सएप नंबर-- 91-8394833833
- टोल फ्री नंबर-- 0135 1364
- एप-- touristcareuttarakhand
जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
- फोन नंबर-- 0135-1364, 0135-2559898, 0135-2552627
- ई-मेल-- touristcare.uttarakhand@gmail.com
क्या करें-क्या ना करें
- यात्रा से पहले पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराएं
- पंजीकरण में सही मोबाइल नंबर दर्ज कराएं
- धामों में दर्शन टोकन अवश्य प्राप्त करें।
- यात्रा के दौरान पर्याप्त ऊनी कपड़े, छाता, रेनकोट साथ रखें
- यदि कोई दवा लेते हैं कि इसे पर्याप्त मात्रा में साथ रखें
- यात्रा मार्ग के विभिन्न पड़ावों पर विश्राम करते हुए प्रस्थान करें, ताकि जलवायु अनुकूल हो सके
- यदि अस्वस्थता महसूस करते हैं तो यात्रा से परहेज करें
- हेलीकाप्टर से यात्रा के लिए टिकट heliyatra.irctc.co.in से बुक कराएं
- हेलीकॉप्टर टिकट और धामों पर दर्शन कराने वाले अनधिकृत व्यक्तियों से बचें
- यात्रा मार्गों पर किसी प्रकार की गंदगी न फैलाएं
- वाहनों की गति नियंत्रित रखने के साथ ही उन्हें उचित स्थलों पर वाहन पार्क करें।
धामों के कपाट खुलने की तिथियां
- केदारनाथ, 10 मई
- गंगोत्री, 10 मई
- यमुनोत्री, 10 मई
- बदरीनाथ, 12 मई
यह भी पढ़ें: Snowfall in Uttarakhand: उत्तराखंड में फिर बदले मौसम, केदारनाथ और बद्रीनाथ सहित हेमकुंड में हुई बर्फबारी; ठंडक बढ़ी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।