Move to Jagran APP

लैंड करते समय एयरफोर्स के विमान का टायर फटा, बाल-बाल बचे सेना के सात आला अधिकारी

लखनऊ से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर एयरफोर्स के एब्रो एचएन-74 विमान के तीन टायर रनवे पर लैंड करते समय अचानक फट गए। विमान में सेना के लेफ्टिनेंट जनरल बीएस नेगी सहित छह अन्य आला अधिकारी सवार थे। पायलट ने किसी तरह विमान को रनवे पर उतारा।

By sunil negiEdited By: Updated: Sat, 12 Mar 2016 09:14 PM (IST)

डोईवाला (देहरादून)। लखनऊ से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर एयरफोर्स के एब्रो एचएन-74 विमान के तीन टायर रनवे पर लैंड करते समय अचानक फट गए। विमान में सेना के लेफ्टिनेंट जनरल बीएस नेगी सहित छह अन्य आला अधिकारी सवार थे। पायलट ने किसी तरह विमान को रनवे पर उतारा। इससे एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टल गया।
आज सुबह लखनऊ एयरपोर्ट से एयरफोर्स के एब्रो एचएन-74 विमान ने सेना के सात आला अधिकारियों को लेकर देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी। सुबह करीब नौ बजकर 13 मिनट पर पायलट ने विमान को जैसे ही रनवे पर उतारा, वैसे ही विमान के पिछले टायर फट गए।

पायलट ने किसी तरह विमान को रनवे पर लैंड कराया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। बताया गया कि एयरफोर्स के इस विमान में सेना के लेफ्टिनेंट जनरल बीएस नेगी के साथ छह अन्य आला अधिकारी भी सवार थे। सूचना मिलते ही एयरपोर्ट अथॉरिटी अलर्ट हो गई।

तुरंत एयरपोर्ट की फायर ब्रिगेड की गाड़ी सहित बचाव दल विमान के पास पहुंचे। विमान में सवार सभी सैन्य अधिकारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। उधर, विमान को दुरुस्त करने के लिए आगरा (यूपी) से एयरफोर्स की टेक्निकल टीम ने विमान से उड़ान भर ली है। टीम सहारनपुर सरसावा एयरपोर्ट से हैलीकाप्टर से यहां पहुंचेगी।

एयरफोर्स की टीम करेगी कारणों की जांच
जौलीग्रांट देहरादून एयरपोर्ट के निदेशक बी कृष्ण कुमार ने बताया कि एयरफोर्स के इस विमान के लैंड करते समय बांयी ओर के दो टायर फट गए थे, जबकि पिछले हिस्से के बाईं ओर के एक टायर में हवा का दबाव कम हो गया था। विमान के टायर फटने के कारणों की जांच सेना के अधिकारी करेंगे। दिल्ली उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई है। एक ही रनवे होने के कारण सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। एयरपोर्ट पर टिकट कैंसिल कराने के लिए काउंटर पर भारी भीड़ लगी रही।
पढ़ें:-जन्मदिन पार्टी में मसूरी बुलाकर युवती से किया ऐसा काम..., पढ़ें खबर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।