एक महिला ने डरा धमकाकर युवती से हड़प लिए 20 लाख रुपये
एक युवती से महिला ने डरा-धमकाकर 20 लाख रुपये हड़प लिए। युवती की शिकायत पर एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने इस मामले में कैंट थाना पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 28 Dec 2018 10:06 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। कोतवाली कैंट क्षेत्र में एक युवती से महिला ने डरा-धमकाकर 20 लाख रुपये हड़प लिए। युवती की शिकायत पर एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने इस मामले में कैंट थाना पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं। यह रकम पीड़िता के पिता की मृत्यु के बाद इंश्योरेंस क्लेम और फंड से उसके खाते में आई थी।
कैंट थाना क्षेत्र निवासी तनिष्का धस्माना ने एसएसपी से इस मामले की शिकायत की। शिकायत में तनिष्का ने बताया कि उसके माता-पिता और भाई की मार्च 2015 में थत्यूड़ में हुई सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। तब वह नाबालिग थी और वह अपने नाना के घर अंबाला चली गई। अप्रैल 2016 में वह देहरादून दादा के घर आ गई।उसने बताया कि पिछले साल एक दिन जब वह ट्यूशन जा रही थी तब उसे रास्ते में एक महिला मिली। उसने कहा कि उसके माता-पिता ने उससे 35 लाख रुपये उधार लिए थे। अब यह उधार उसे ही चुकाना है, लिहाजा तेरे खाते में जो रकम आई है उससे वह उसका उधार चुका दें। आरोप है कि रकम न देने पर महिला ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। जिसके बाद तनिष्का डर गई और महिला को उसने कई बार पैसे ट्रांसफर किए। महिला ने पीड़िता से कुल 20 लाख रुपये हड़प लिए।
यह भी पढ़ें: बंटी और बबली स्टाइल में करते थे चोरी, इस डयलॉग से पहुंचे सलाखों के पीछेयह भी पढ़ें: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपये ठगे
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।